Hindi Newsविदेश न्यूज़I can be his friend do not take orders from anyone Giorgia Meloni on her relationship with Elon Musk

मैं उनकी दोस्त हूं, किसी से ऑर्डर नहीं लेती; मस्क के साथ रिश्तों पर जॉर्जिया मेलोनी की सफाई

  • 2022 में पद संभालने के बाद से मेलोनी ने कई बार टेस्ला और स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क से मुलाकात की है। मेलोनी ने कहा कि उनका उद्देश्य अब भी इटली में निवेश आकर्षित करना है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, रोमFri, 20 Dec 2024 02:45 PM
share Share
Follow Us on

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने टेक अरबपति एलन मस्क के साथ अपने संबंधों को लेकर उठे सवालों पर सफाई दी है। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, मेलोनी ने देश के सांसदों को भरोसा दिलाया कि मस्क के साथ उनकी दोस्ती उनके फैसलों को प्रभावित नहीं करेगी, खासकर उन मामलों में जो मस्क के आर्थिक हितों से जुड़े हैं।

2022 में पद संभालने के बाद से मेलोनी ने कई बार टेस्ला और स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क से मुलाकात की है। मेलोनी ने कहा कि उनका उद्देश्य अब भी इटली में निवेश आकर्षित करना है। हाल ही में इटली ने एक ऐसा ढांचा स्वीकृत किया है जो विदेशी अंतरिक्ष कंपनियों को देश में काम करने की अनुमति देगा। इस कदम से 2026 तक 7.3 बिलियन यूरो (लगभग 7.7 बिलियन डॉलर) के निवेश की उम्मीद जताई जा रही है।

ब्रसेल्स में होने वाले यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन से पहले एक पारंपरिक संसदीय चर्चा के दौरान सवालों का जवाब देते हुए मेलोनी ने कहा, “मैं एलन मस्क की दोस्त हो सकती हूं और साथ ही इटली की पहली सरकार की प्रमुख भी, जिसने निजी अंतरिक्ष गतिविधियों को विनियमित करने के लिए नया कानून बनाया।”

ये भी पढ़ें:जॉर्जिया मेलोनी के देश को क्यों कहते हैं 'यूरोप का भारत', कैसा है यह कनेक्शन

मेलोनी ने अपने पूर्ववर्तियों की आलोचना करते हुए कहा कि इटली के पहले के नेता “जिन्हें लगता था कि उनकी किसी विदेशी नेता के साथ अच्छी दोस्ती है, उन्हें दूसरों के निर्देशों का पालन करना पड़ता था।” उन्होंने जोर देकर कहा कि वह स्वतंत्र रूप से निर्णय लेती हैं और कहा, “मेरे कई लोगों के साथ अच्छे संबंध हैं, लेकिन मैं किसी से ऑर्डर नहीं लेती।”

मेलोनी और मस्क की दोस्ती पहले भी सुर्खियों में रही है। सितंबर में, न्यूयॉर्क में एक ब्लैक-टाई इवेंट में दोनों की एक तस्वीर वायरल होने के बाद मस्क ने रोमांटिक संबंधों की अफवाहों का खंडन किया था। उस कार्यक्रम में मस्क ने मेलोनी को एक पुरस्कार भी दिया था।

एक साल पहले, मस्क मेलोनी की पार्टी के युवा सदस्यों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। हाल ही में, मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) का इस्तेमाल करते हुए एक इतालवी अदालत के उस फैसले की आलोचना की थी, जिसने मेलोनी की योजना को खारिज कर दिया था, जिसमें समुद्र से बचाए गए प्रवासियों को अल्बानिया में प्रोसेस करने का प्रस्ताव था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें