Hindi Newsविदेश न्यूज़How Secret Service nixed Khalistani Pannun plan to serve NSA Ajit Doval summons in US

US एजेंटों ने फेरा खालिस्तानी मंसूबों पर पानी, डोभाल को समन देने के लिए भटकते रहे पन्नू के लोग

  • पन्नू ने एक शख्स को कोर्ट का समन लेकर भेजा ताकि वह NSA अजीत डोभाल को दे सके। लेकिन एजेंटों ने पन्नू द्वारा भेजे गए शख्स को समन देने से रोक दिया था।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, वाशिंगटनTue, 1 April 2025 08:24 AM
share Share
Follow Us on
US एजेंटों ने फेरा खालिस्तानी मंसूबों पर पानी, डोभाल को समन देने के लिए भटकते रहे पन्नू के लोग

अमेरिकी जिला अदालत ने खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें उसने कहा था कि उसने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल को समन की तामील करवा दी थी। यह घटना तब सामने आई जब डोभाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फरवरी 2025 में अमेरिका की यात्रा पर थे। अदालत ने पाया कि समन की तामील उचित रूप से नहीं हुई, जैसा कि कानूनन आवश्यक था। इस फैसले ने भारत के रुख को मजबूत किया है कि डोभाल को कोई समन नहीं दिया गया था।

पन्नू के वकील की ओर से अदालत को भेजे गए एक पत्र के जवाब में, न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले की अदालत के एक न्यायाधीश ने कहा कि “शिकायत होटल मैनेजमेंट, स्टाफ, या डोभाल की सुरक्षा में तैनात किसी अधिकारी या एजेंट को नहीं सौंपी गई, जैसा कि अदालत के आदेश में आवश्यक था।” अदालत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि डोभाल को समन की तामील उनके अमेरिका प्रवास के दौरान पूरी नहीं हुई थी।

ब्लेयर हाउस में सुरक्षा एजेंटों ने समन सौंपने नहीं दिया

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पत्र में यह भी खुलासा किया गया कि अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने समन की तामील नहीं होने दी। बता दें कि अपने अमेरिका दौरे पर पीएम मोदी सहित पूरा भारतीय प्रतिनिधिमंडल वॉशिंगटन डीसी स्थित ब्लेयर हाउस में ठहरा हुआ था। यहां की सुरक्षा अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के एजेंट कर रहे थे। इसी दौरान पन्नू ने अपने लोगों को कोर्ट का समन लेकर भेजा ताकि वह NSA अजीत डोभाल को दे सके। लेकिन US एजेंटों ने पन्नू द्वारा भेजे गए शख्स को समन देने से रोक दिया। रिपोर्ट के अनुसार, जब समन देने वाला व्यक्ति ब्लेयर हाउस के बाहर जमीन पर समन रखने की कोशिश कर रहा था, तो सुरक्षा एजेंटों ने उसे ऐसा करने से मना कर दिया और गिरफ्तार करने की चेतावनी दी। इसके बाद, समन देने वाले शख्स ने नजदीकी स्टारबक्स स्टोर पर दस्तावेज छोड़ दिए और सीक्रेट सर्विस एजेंटों को इसकी सूचना दी। हालांकि, अदालत ने इसे समन की वैध तामील नहीं माना। अमेरिकी अदालत ने पिछले साल सितंबर में यह समन जारी किया था।

समन का मामला और भारत की प्रतिक्रिया

पन्नू खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस नामक संगठन का प्रमुख है और उसे भारत ने आतंकवादी घोषित किया है। उसने पिछले साल सितंबर में न्यूयॉर्क की एक अदालत में एक सिविल मुकदमा दायर किया था। इस मुकदमे में पन्नू ने दावा किया था कि भारत सरकार ने उसके खिलाफ हत्या की साजिश रची थी, जिसमें भारतीय एजेंट विकास यादव को जिम्मेदार ठहराया गया था। इस मामले में भारत सरकार ने जांच शुरू की और यादव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की सिफारिश की थी।

कैसे हुई समन देने की कोशिश?

पन्नू ने दावा किया था कि उन्होंने डोभाल को समन तामील करवाने के लिए दो प्रक्रिया सर्वर और एक जांचकर्ता को नियुक्त किया था, जो वाशिंगटन डीसी में पीएम मोदी की यात्रा के दौरान सक्रिय थे।

पहला प्रयास (12 फरवरी, रात 7:22 बजे): समन-सर्वर अंबिको वालेस ब्लेयर हाउस पहुंचा लेकिन वहां उसे बैरिकेडिंग और सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने रोक लिया। जब उसने समन दिखाने की कोशिश की, तो एजेंटों ने उसे तुरंत वहां से जाने को कहा।

दूसरा प्रयास (13 फरवरी, दोपहर 12:15 बजे): अनुभवी समन-सर्वर वेन एंग्राम ने एक बार फिर समन देने की कोशिश की। जब सीक्रेट सर्विस ने समन लेने से इनकार कर दिया, तो उसने इसे जमीन पर रखने की कोशिश की, लेकिन उसे गिरफ्तार करने की धमकी दी गई। अंततः, उसने समन पास के स्टारबक्स स्टोर में एक सार्वजनिक स्थान पर छोड़ दिया और एजेंटों को इसकी जानकारी दी।

ये भी पढ़ें:PM मोदी से मिलीं अमेरिकी खुफिया चीफ, भारत बोला- खालिस्तानियों के खिलाफ लें ऐक्शन
ये भी पढ़ें:मणिपुर को अलग करने की थी खालिस्तानी पन्नू की मंशा, भड़काए ईसाई और मुसलमान: सरकार

हालांकि, अदालत ने स्पष्ट कर दिया कि इस तरह से समन देना पर्याप्त नहीं था और इसे औपचारिक रूप से डोभाल को नहीं सौंपा गया था। जज ने पन्नू के वकील के पत्र की समीक्षा के बाद कहा कि "शिकायत (समन) को होटल प्रबंधन या कर्मचारियों के किसी सदस्य या डोभाल की सुरक्षा प्रदान करने वाले किसी अधिकारी या एजेंट को नहीं दिया गया, जैसा कि अदालत के आदेश में आवश्यक था।" यह मामला उस समय और भी चर्चा में आया जब पन्नू ने दावा किया कि वह डोभाल को समन तामील करवाने में सफल रहा था, लेकिन अमेरिकी अदालत के इस फैसले ने उसके दावों को खारिज कर दिया। सूत्रों के अनुसार, डोभाल को पीएम के साथ अमेरिका यात्रा के दौरान ऐसी किसी भी कार्रवाई से छूट प्राप्त थी, जिसकी पुष्टि अमेरिकी अधिकारियों ने भी की थी।

भारत-अमेरिका संबंधों पर प्रभाव

यह पूरा विवाद पिछले साल अमेरिका और भारत के बीच एक बड़े कूटनीतिक तनाव का कारण बना था, जब बाइडन प्रशासन ने भारत से इस मामले में जवाबदेही की मांग की थी। साथ ही, कनाडा ने भी खालिस्तान नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत पर आरोप लगाए थे। हालांकि, भारत ने इस मामले में पारदर्शिता दिखाते हुए कानूनी कार्रवाई की सिफारिश की है और अपनी प्रक्रियाओं को सुधारने का संकल्प लिया है। इस पृष्ठभूमि में, भारत को उम्मीद है कि यह मामला अब दोनों देशों के संबंधों में कोई नया तनाव नहीं पैदा करेगा।

निखिल गुप्ता का मामला और आगे की सुनवाई

इस पूरे मामले में भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता भी अमेरिकी हिरासत में है। उसे कथित रूप से पन्नू की हत्या की साजिश में शामिल बताया गया है। गुप्ता के मामले की सुनवाई 3 नवंबर 2025 को शुरू होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें