Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump regarding Third World War said it is not far but there is a plan to stop it

ज्यादा दूर नहीं तीसरा विश्व युद्ध, लेकिन इसे रोकने का है प्लान; महायुद्ध को लेकर डोनाल्ड ट्रंप

  • Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अगर अमेरिका में बाइडन प्रशासन एक साल और शासन करता तो पूरी दुनिया विश्व युद्ध लड़ रही होती। उन्होंने कहा लेकिन अब अमेरिका की गद्दी पर मैं बैठा हुआ हूं। इसलिए अब ऐसा कुछ भी नहीं होगा।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 03:23 PM
share Share
Follow Us on
ज्यादा दूर नहीं तीसरा विश्व युद्ध, लेकिन इसे रोकने का है प्लान; महायुद्ध को लेकर डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने के बाद से ही लगातार मध्य-पूर्व और यूरोप में चल रहे युद्ध को खत्म करने को लेकर बयान दे रहे हैं। हाल ही में इन संघर्षों के बारे में बात करते हुए ट्रंप ने तीसरे विश्व युद्ध को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि जिस तरह के हालात चल रहे हैं उससे लगता है कि तीसरा विश्व युद्ध ज्यादा दूर नहीं है। लेकिन मेरा अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर होना इसे रोकेगा। मेरे पास विश्व युद्ध को रोकने का प्लान है।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक मियामी में एक सभा को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम दुनियाभर में चल रहे युद्धों को समाप्त करने और दुनिया में शांति बहाल करने में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। हम नहीं चाहते कि अब और ज्यादा लोग युद्ध की वजह से मरें। उन्होंने कहा कि अगर हम मध्य-पूर्व और यूक्रेन में हुई मौतों को देखें को आप समझ सकते हैं कि आप तीसरे विश्व युद्ध से ज्यादा दूर नहीं है। ट्रंप ने अपने पूर्ववर्ती बाइडन प्रशासन को निशाने पर लेते हुए कहा कि अगर में एक साल और बाइडन का राज होता तो निश्चित तौर पर दुनिया तीसरे विश्व युद्ध को देख रही होती। लेकिन अब जबकि मैं अमेरिका का राष्ट्रपति हूं तो अब ऐसा कुछ नहीं होने वाला।

ये भी पढ़ें:US के पैसों से लड़े, कॉमेडियन ने की बर्बादी; जेलेंस्की पर इतना क्यों भड़के ट्रंप
ये भी पढ़ें:मोदी को हराना चाहते थे बाइडेन,दे रहे थे करोड़ों का फंड; ट्रंप ने लगाए गंभीर आरोप
ये भी पढ़ें:अमेरिका के साथ यह बहुत गलत होगा, ट्रंप क्यों नहीं चाहते भारत आए टेस्ला फैक्ट्री

अमेरिका के राष्ट्रपति ने यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिकी और रूसी प्रतिनिधियों की मेजबानी करने के लिए सऊदी अरब को भी धन्यवाद दिया और दोनों पक्षों की बातचीत को शांति के लिहाज से महत्वपूर्ण बताया।

इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर यूक्रेनी राष्ट्रपति की आलोचना भी की। उन्होंने जेलेंस्की को एक मामूली सफल कॉमेडियन बताया। ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की यूक्रेन में बिना किसी चुनाव के सत्ता में बने हुए हैं। वह एक तानाशाह की तरह काम कर रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप का जेलेंस्की की आलोचना करना अमेरिका के बदलते रुख को दिखाता है। इससे पहले अमेरिका इस युद्ध में यूक्रेन का खुलकर समर्थन करता नजर आता था लेकिन ट्रंप प्रशासन के आने के बाद अमेरिका रूस के पक्ष में जाता हुआ दिखाई दे रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें