Hindi Newsविदेश न्यूज़Hate advertisement BJP targets Rahul Gandhi over anti Modi posters in US

मोदी के अमेरिका दौरे पर दिखा 'नफरती विज्ञापन', भाजपा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा

  • भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश दौरे हमेशा भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले होते हैं।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, न्यूयॉर्कSat, 21 Sep 2024 07:38 PM
share Share

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यूयॉर्क दौरे से पहले विरोध प्रदर्शन के पोस्टर को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला किया। बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर भारत विरोधी विदेशी ताकतों के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाया। त्रिवेदी ने एएनआई से कहा, "राहुल गांधी अपने प्रायोजित मोहरों के साथ राजनीति खेलकर वापस आए हैं। मुझे लगता है कि अमेरिका में यही समूह अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नफरत भरा विज्ञापन दिखा रहा है।"

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए पोस्टर में लिखा है, "प्रोटेस्ट: मोदी, न्यूयॉर्क में आपका स्वागत नहीं है।" इसमें लोगों से "एक दशक के दमन के खिलाफ अपनी आवाज उठाने" की अपील की गई है। यह प्रदर्शन रविवार, 22 सितंबर को नासाउ वेटरन्स मेमोरियल कोलिजियम, लॉन्ग आइलैंड में प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान आयोजित किया जाएगा। त्रिवेदी ने इस पोस्टर को "आपत्तिजनक" बताते हुए कहा, "यह एक नफरत भरा विज्ञापन है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन ताकतों के साथ बैठक और समर्थन प्राप्त किया है जो भारत के घोषित दुश्मन हैं। क्या वही समूह इस नफरत भरे विज्ञापन को दिखा रहा है?"

मालवीय ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के विदेश दौरे हमेशा भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले होते हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, "हर बार जब राहुल गांधी विदेश जाते हैं, तो वह सबसे विभाजनकारी और भारत विरोधी राजनीति में लिप्त होते हैं, जिसमें एजेंसियों के साथ गठजोड़ करना और भारत के हितों के खिलाफ काम करने वाली ताकतों के साथ सहयोग करना शामिल है। उन्होंने यहां तक ​​कह दिया कि पश्चिमी शक्तियों को भारतीय राजनीति में हस्तक्षेप करना चाहिए।"

उन्होंने यह भी दावा किया कि राहुल गांधी के करीबी सहयोगी और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा इस प्रदर्शन के आयोजन में शामिल हैं। मालवीय ने कहा, "राहुल गांधी को याद रखना चाहिए कि वह भारत में राजनीतिक प्रासंगिकता की तलाश कर रहे हैं और भारत की जनता समय आने पर उन्हें उचित जवाब देगी।"

प्रधानमंत्री मोदी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं, जिसमें क्वाड सम्मेलन और संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करना शामिल है। मोदी इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और अन्य विश्व नेताओं से भी मुलाकात करेंगे, जहां इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने, वैश्विक संघर्षों को हल करने और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें