हम युद्ध रोकने को तैयार...याह्या सिनवार की हत्या के बाद नरम पड़ा हमास; इजरायल करेगा बात
- कतर में एक बार फिर गाजा सीजफायर को लेकर चर्चा होने जा रही है। इजरायल ने इस चर्चा में मोसाद चीफ को शामिल होने के लिए भेजा है। वहीं हमास ने भी कहा है कि अगर इजरायल चाहे तो युद्धविराम हो सकता है।
बीते साल अक्टूबर से गाजा जारी तबाही रोकने के प्रयास लंबे समय से चल रहे हैं। हालांकि अब जाकर इजरायल ने गाजा में सीजफायर को लेकर हमास के साथ चर्चा करने पर सहमति जताई है। इजरायल ने गुरुवार को कहा है कि इस बातचीत में उसके चीफ हिस्सा लेंगे। वहीं हमास ने कहा है कि अगर सहमति बन जाती है तो वह अपनी तरफ से युद्ध बंद कर देगा। कई बार युद्धविराम को लेकर प्रयास होने के बाद भी अब तक हमास और इजरायल में सहमति नहीं बन पाई। वहीं हमास नेता याह्या सिनवार के बाद अमेरिका ने एक बार फिर इजरायल से कहा कि अब युद्ध को खत्म कर देना चाहिए।
हमास के एक सीनियर नेता ने कहा कि गुरुवार को काहिरा में दोहा के हमास पदाधिकारियों ने एजिप्ट के साथ चर्चा की है। उसने बताया, हमास ने युद्ध को रोकने की बात कही है लेकिन इजरायल को भी युद्धविराम का पालन करना होगा। इसके अलावा गाजा में मानवीय सहायता को इजाजत देनी होगी और फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करना होगा। इसके बदले में बंधकों की रिहाई की जाएगी।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एजिप्ट के इस प्रयास की सराहना की है और कहा है कि जल्द ही बंधकों की रिहाई को लेकर भी फैसला हो सकता है। काहिरा में बैठक के बाद नेतन्याहू ने मोसाद चीफ को बात करने के लिए भेजा है। इससे पहले अमेरिका और कतर ने कहा था कि गाजा सीजफायर की चर्चा दोहा में होगी। अमेरिकी वदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन गुरुवार को दोहा पहुंचे हैं। यह 7 अक्टूबर 2023 के बाद से उनका 11वां दौरा है।
इजरायल और अमेरिका के अधिकारियों का कहना है कि युद्धविराम की डील के बीच में सिनवार बहुत बड़ा रोड़ा था। अब 97 बंधकों की रिहाई का रास्ता साफ हो गया है। बंधकों के परिवारों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक इजरायली संगठन ने कहा है कि हमास और नेतन्याहू को बाकी बचे बंधकों की सुरक्षित रिहाई पर सहमति जतानी चाहिए। क्योंकि समय तेजी से निकल रहा है। ऐसे में बंधकों की जान को भी खतरा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।