Hindi Newsविदेश न्यूज़Give California or Vermont to Canada Justin Trudeau unveils counter offer as Donald Trump reiterates 51st state claim

हमें ही दे दो वर्मोंट या कैलिफोर्निया, विदा हो रहे जस्टिन ट्रूडो का डोनाल्ड ट्रंप पर पलटवार

ट्रूडो ने कहा कि ट्रम्प का यह सुझाव कि कनाडा को अमेरिका का 51वां प्रांत बनाया जाए, केवल राष्ट्रपति-चुनाव के दौरान प्रस्तावित टैरिफ बढ़ोत्तरी के नकारात्मक प्रभावों से सभी का ध्यान हटाने के लिए है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, ओटावाFri, 10 Jan 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on

अपने इस्तीफे की घोषणा कर चुके कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि जब अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा पर कब्जा करने और उसे 51वें राज्य के रूप में अमेरिका में शामिल करने की इच्छा व्यक्त की थी, तब उन्होंने भी मजाक में अमेरिकी राज्य वर्मोंट या कैलिफोर्निया को कनाडा को देने की मांग कर दी थी। पिछले साल नवंबर में डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बातचीत का जिक्र करते हुए ट्रूडो ने MSNBC को बताया कि उन्होंने मजाक में ट्रंप को सुझाव दिया था कि वे कुछ जगहों की अदला-बदली वर्मोंट या कैलिफोर्निया से कर सकते हैं।

ट्रूडो ने याद किया कि उनका सुझाव अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को अच्छा नहीं लगा था। इस बातचीत के दौरान ट्रम्प ने कथित तौर पर ट्रूडो से कहा था कि अगर वो टैरिफ में संभावित बढ़ोत्तरी से चिंतित हैं तो उन्हें अमेरिका के 51वें राज्य के रूप में अमेरिका में शामिल होने के बारे में सोचना चाहिए।

अमेरिकी व्यापार जगत के नेताओं से बात करते हुए जस्टिन ट्रूडो ने गुरुवार को कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प का यह सुझाव कि कनाडा को संयुक्त राज्य अमेरिका का 51वां प्रांत बनाया जाए, केवल राष्ट्रपति-चुनाव के दौरान प्रस्तावित टैरिफ बढ़ोत्तरी के नकारात्मक प्रभावों से सभी का ध्यान हटाने के लिए है। कनाडा से होने वाले आयात पर 25% टैक्स लगाने की ट्रम्प की योजना का जिक्र करते हुए ट्रूडो ने कहा कि यह आर्थिक कदम दोनों अर्थव्यवस्थाओं के लिए प्रतिकूल होगा।

उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो कनाडाई उत्पाद और सेवाएं अमेरिकी नागरिकों के लिए और अधिक महंगी हो जाएंगी और इससे मुद्रास्फीति और बढ़ जाएगी। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, उनके कार्यालय के अनुसार, आयात पर टैरिफ में वृद्धि से कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका दोनों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के कुछ समय बाद सोमवार को कनाडा को अमेरिका का 51वां प्रांत बनाने का अपना प्रस्ताव फिर दोहराया। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने नेतृत्व के प्रति बढ़ते असंतोष के मद्देनजर सोमवार को पद से इस्तीफे की घोषणा की थी। इस साल कनाडा में आम चुनाव होने हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तक पार्टी नया नेता नहीं चुन लेती, तब तक वह प्रधानमंत्री बने रहेंगे।

इससे पहले ट्रंप, 5 नवंबर को अपनी चुनावी जीत के बाद ‘मार-ए-लागो’ में ट्रूडो से मुलाकात के बाद से ही कनाडा को अमेरिका का 51वां प्रांत बनाने का विचार व्यक्त करते रहे हैं। उसके बाद से वह कई बार अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर इसका जिक्र कर चुके हैं। ट्रंप के पिछले कार्यकाल (2017-2021) के दौरान भी ट्रूडो के साथ उनके कभी अच्छे संबंध नहीं रहे। ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट कर कहा था, ‘‘कनाडा में भी बहुत से लोग अपने देश को अमेरिका का 51वां प्रांत बनाने के इच्छुक हैं। अमेरिका अब उन भारी व्यापार घाटे और सब्सिडी को वहन नहीं कर सकता है जिनकी कनाडा को अपने अस्तित्व को बचाए रखने के लिए जरूरत है। जस्टिन ट्रूडो को यह पता था और उन्होंने इस्तीफा दे दिया।’’

ये भी पढ़ें:कौन हैं कर्नाटक के चंद्र आर्या जो बन सकते हैं कनाडा के नए PM?
ये भी पढ़ें:खालिस्तानियों का गढ़ बने कनाडा को मिल सकता है हिंदू PM, 2 सांसदों की दावेदारी
ये भी पढ़ें:ट्रूडो के बाद भारतवंशी को मिलेगी कनाडा की कमान? चंद्र आर्य ने पेश की दावेदारी
ये भी पढ़ें:शपथ ग्रहण को भव्य बनाने की तैयारी में डोनाल्ड ट्रंप, करोडों डॉलर होंगे खर्च

ट्रूडो के इस्तीफे के बाद सोमवार को ट्रंप ने कहा, ‘‘अगर कनाडा अमेरिका का हिस्सा बन जाता है तो कोई कर नहीं होगा, कर बहुत कम हो जाएंगे और वे रूसी और चीनी जहाजों के खतरे से पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे जो लगातार उन्हें घेरे रहते हैं। साथ मिलकर, यह कितना महान देश बनेगा।’’ कनाडा की ओर से ट्रंप के प्रस्ताव पर कोई तवज्जो नहीं दी गई है। ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर कनाडा अमेरिका के साथ अपनी दक्षिणी सीमा से मादक पदार्थ तस्करी और अवैध प्रवासियों की घुसपैठ को नहीं रोकता है तो कनाडाई आयात पर 25 प्रतिशत कर लगाया जाएगा। (भाषा इनपुट्स के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें