कंधे पर हसीना, अंडरवियर में स्कूटर का मजा; रूस भागे तानाशाह असद की अय्याशियां वायरल
- वायरल तस्वीरों में बशर अल-असद को अर्धनग्न अवस्था में अलग-अलग पोज देते हुए देखा गया है। एक तस्वीर में वह शर्टलेस होकर सेल्फी लेते नजर आते हैं, जबकि दूसरी में इनरवियर में स्कूटर चलाते हुए।
सीरिया में 25 वर्षों तक शासन करने वाले बशर अल-असद की हालिया वायरल तस्वीरों ने उनके अलग ही व्यक्तित्व की कहानी बयान कर रही हैं। विद्रोहियों द्वारा दमिश्क और अलेप्पो के उनके भव्य महलों पर कब्जा करने के बाद इन तस्वीरों का खुलासा हुआ। इन तस्वीरों में असद का एक ऐसा पक्ष सामने आया है जो जनता से हमेशा छिपा रहा। सत्ता से बेदखल असद अब रूस की शरण में हैं, अब वह अपनी निजी जिंदगी की अय्याशियों के कारण चर्चा में हैं।
तस्वीरों में बशर अल-असद को अर्धनग्न अवस्था में अलग-अलग पोज देते हुए देखा गया है। एक तस्वीर में वह शर्टलेस होकर सेल्फी लेते नजर आते हैं, जबकि दूसरी में इनरवियर में स्कूटर चलाते हुए। सबसे अधिक विवादास्पद तस्वीर में वह स्पीडो पहनकर अपनी मांसपेशियां दिखाते नजर आए। इसके अलावा, उनकी पत्नी के साथ अंतरंग क्षणों को भी इन तस्वीरों में कैद किया गया है। एक तस्वीर में वह अपनी पत्नी की उंगली में अंगूठी पहनाते दिखाई देते हैं, जबकि एक अन्य तस्वीर में उनके कंधों पर एक महिला बैठी नजर आती है।
इन तस्वीरों ने न केवल असद के व्यक्तिगत जीवन की अय्याशियों को उजागर किया है, बल्कि उनके परिवार की विलासिता भी सामने आई है। विद्रोहियों ने उनके महलों में छापेमारी के दौरान उनके पिता, हाफिज अल-असद, की एक पुरानी तस्वीर भी बरामद की है जिसमें वह इनरवियर में पोज देते हुए नजर आते हैं। गौरतलब है कि हाफिज अल-असद ने भी अपने शासनकाल के दौरान जनता पर दमनकारी नीतियां थोपते हुए विलासिता का जीवन जिया था।
सीरिया के पत्रकार हुस्साम हम्मूद ने असद परिवार की इन तस्वीरों पर टिप्पणी करते हुए कहा, "आखिर असद परिवार और उनके इनरवियर के साथ पोज देने का क्या फैंटेसी है?" इन तस्वीरों ने एक ऐसे नेता की वास्तविकता उजागर कर दी है जिसे जनता ने तानाशाह और भ्रष्टाचारी के रूप में जाना।
असद के महलों को विद्रोहियों द्वारा लूटा गया है। युद्धग्रस्त सीरिया में जहां आम जनता केवल जिंदा रहने के लिए संघर्ष कर रही है, वहां इन महलों में विलासिता और संपत्ति का भंडार मिला। यह असद परिवार की उस अय्याशी को दर्शाता है जो उन्होंने जनता के खून-पसीने की कीमत पर हासिल की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।