हमास के हमले में बची लड़की ने की आत्महत्या, परिवार का PM नेतन्याहू पर लगाया बड़ा आरोप
- लड़की के परिवार का कहना है कि हमास के आतंकी हमले में अपनी ऑंखों के सामने इतना भयंकर दृश्य देखने के बाद से ही वह मानसिक तनाव से जूझ रही थी लेकिन सरकार ने हमारी कोई भी मदद नहीं की। वह लगातार पोस्ट ट्रामेटिक स्ट्रैस डिसऑर्डर ने संघर्ष कर रही थी।
पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास के हमले से जिंदा बची एक लड़की ने आत्महत्या करके अपनी जान दे दी। लड़की के परिवार का कहना है कि हमास के आतंकी हमले में अपनी ऑंखों के सामने इतना भयंकर दृश्य देखने के बाद से वह मानसिक तनाव से जूझ रही थी लेकिन सरकार ने हमारी कोई भी मदद नहीं की। सरकार के पास उस हमले के दौरान वहां मौजूद लोगों के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध है लेकिन इसके बाद भी उन्होंने हमारी कोई मदद नहीं की। वह लगातार पोस्ट ट्रामेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर ने संघर्ष कर रही थी। अपने 22वें जन्मदिन पर हमारी तमाम कोशिशों के बाद भी उसने हार मान ली और अपनी जान दे दी।
टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक पिछले साल 7 अक्टूबर को सुपनोवा संगीत समारोह में हुए हमास के हमले से बच निकली शिरेल गोलन नाम की 22 वर्षीय इजरायली महिला ने रविवार को अपने घर पर ही आत्महत्या कर ली। शिरेल के परिवार ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार के ऊपर हमले में जिंदा बचे लोगों की तरफ आंखे मूंदने का आरोप लगाया।
रिपोर्ट में शिरेल के भाई इयाल ने कहा कि उसमें हमले ते तुरंत बाद से ही डिप्रेशन के लक्षण थे। उसने अपने दोस्तों से खुद को दूर कर लिया था वह किसी से नहीं मिलना चाहती थी। मैंने उसे अपना ख्याल रखने के लिए भी कहा था हमारे पूरे परिवार ने उसका ख्याल रखने की कोशिश की लेकिन उसकी हालत लगातार बिगड़ती ही जा रही थी। इयाल ने कहा कि हमले के बाद हमने उसे दो बार अस्पताल में भी भर्ती कराया लेकिन फिर भी सरकार की तरफ से हुए कोई भी मदद नहीं दी गई। अगर इस मामले में सरकार हमारी सहायता करती तो शायद शिरेल आज जिंदा होती, हमारे बीच होती।
पिछले साल अक्टूबर में संगीत समारोह पर हुए हमले के बाद शिरेल अपने दोस्तों के साथ भागने में सफल रही थीं। रिपोर्ट के मुताबिक शिरेल और उसके दोस्त हमले के दौरान वहां से भागने में सफल रहे लेकिन वह ज्यादा दूर तक नहीं जा सके। इसलिए उन्होंने वहीं पर अपनी कार को छोड़ एक झाड़ी को अपना सहारा बनाया और वहीं पर रुके रहे। बाद में एक इजरायली पुलिस ने उन्हें बचाया। कथित तौर पर शिरेल और उसका दोस्त पहले जिस गाड़ी में बैठकर वहां से निकलना चाहते थे उसके सभी सवारों को हमास के आतंकवादियों ने मार दिया था।
हमास के आतंकवादियों ने पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल के दक्षिणी इलाके में एक संगीत समारोह के दौरान हमला किया था। इस हमले में हमास ने करीब 1200 इजरायली लोगों को बुरी तरीके से मौत के घाट उतार दिया था, जबकि करीब 251 लोगों को वह अपने साथ बंधक बना कर गाजा ले गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।