बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने दी डोनाल्ड ट्रंप को बधाई, जीत को बताया ऐतिहासिक
- शेख हसीना ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर उन्हें बधाई दी। हसीना की पार्टी अवामी लीग ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी।
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर उन्हें बधाई दी है। हसीना की पार्टी अवामी लीग ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी एक बयान में शेख हसीना की ओर से ट्रंप की शानदार जीत को उनके असाधारण नेतृत्व और अमेरिकी जनता के उन पर गहरे भरोसे का प्रतीक बताया।
बयान के मुताबिक, हसीना ने ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान हुए अपने कई सकारात्मक और गर्मजोशी भरे मुलाकातों को याद किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में बांग्लादेश और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंधों में और मजबूती आएगी। हसीना ने दोनों देशों के द्विपक्षीय और बहुपक्षीय हितों को आगे बढ़ाने के लिए फिर से साथ काम करने की प्रतिबद्धता भी व्यक्त की।
डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस को पराजित करते हुए 270 से अधिक वोट हासिल कर अमेरिकी राष्ट्रपति पद पर कब्जा जमाया है। 78 वर्षीय रिपब्लिकन नेता अब व्हाइट हाउस में वापसी के लिए तैयार हैं। ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया, उत्तरी कैरोलिना, और जॉर्जिया जैसे अहम राज्यों में जीत दर्ज की है और नेवादा, एरिजोना, और मिशिगन में बढ़त बनाई हुई है।
शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से अपने निष्कासन के पीछे अमेरिका की भूमिका का आरोप लगाया था, जिसे तत्कालीन बाइडन प्रशासन ने खारिज कर दिया। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रधान उप-प्रवक्ता वेदांत पटेल ने इस आरोप को हास्यास्पद बताया। पटेल ने कहा कि यह संकेत देना कि अमेरिका शेख हसीना को उनके पीएम पद से हटाने में शामिल था, बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा, "हमने हाल के दिनों में कई प्रकार की गलत जानकारी देखी है, और हम दक्षिण एशिया में अपने साझेदारों के साथ क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।"
गौरतलब है कि शेख हसीना ने 5 अगस्त को बांग्लादेश में बढ़ते विरोध प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और भारत चली गई थीं। मौजूदा वक्त में बांग्लादेश का अंतरिम शासन नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।