Hindi Newsविदेश न्यूज़Foreign Minister fined for smoking at restaurant in Malaysia Mohamad Hasan issues public apology after pic goes viral

मंत्रीजी को रेस्टोरेंट में सिगरेट का कश लगाना पड़ा महंगा, वायरल हुआ फोटो तो लगा जुर्माना; माफीनामा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में साफ दिख रहा है कि मलेशियाई विदेश मंत्री मोहम्मद हसन कुछ लोगों के साथ रेस्टोरेंट के बाहरी हिस्से में बैठे हैं और उनके हाथों में जलती सिगरेट है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, कुआलालंपुरWed, 18 Dec 2024 05:23 PM
share Share
Follow Us on

एक मंत्रीजी को एक रेस्टोरेन्ट में सिगरेट का कश लगाना और हाथ में जलती सिगरेट थामे रहना महंगा पड़ गया। अब उन्हें एक तरफ माफी मांगनी पड़ी है तो दूसरी तरफ जुर्माना वसूलने की तैयारी हो रही है। यह मामला मलेशिया का है, जहां के विदेश मंत्री दातुक सेरी मोहम्मद हसन पर एक रेस्टोरेंट में सार्वजनिक स्थल पर सिगरेट पीने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने रेस्टोरेंट के अंदर सिगरेट थामे मोहम्मद हसन की तस्वीर स्वास्थ्य मंत्री को टैग करते हुए पोस्ट कर दी, जो वायरल हो गया। इसके बाद विदेश मंत्री स्वास्थ्य नियमों के घेरे में फंस गए।

मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्री दातुक सेरी जुल्केफली अहमद ने इस घटना की पुष्टि की है और कहा है कि उनका विभाग विदेश मंत्री हसन से जुर्माना वसूलने की तैयारी कर रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि जिला स्वास्थ्य कार्यालय के अधिकारी मोहम्मद हसन को जल्द ही सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिनियम के तहत नोटिस थमाएंगे और जुर्माना वसूल करेंगे। इस बीच, विदेश मंत्री मोहम्मद हसन ने न केवल अपनी गलती के लिए माफी मांगी है बल्कि उन्होंने जुर्माना भरने की बात कबूल की है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में साफ दिख रहा है कि मलेशियाई विदेश मंत्री मोहम्मद हसन कुछ लोगों के साथ रेस्टोरेंट के बाहरी हिस्से में बैठे हैं और उनके हाथों में जलती सिगरेट है। यह कृत्य मलेशिया के धूम्रपान नियमों की अवहेलना है। इसके तहत रेस्टोरेंट के किसी भी इलाके में (इसमें बाहरी क्षेत्र भी शामिल है) धूम्रपान करना वर्जित है और दंडनीय है।

बता दें कि मलेशिया में दो महीने पहले ही 1 अक्तूबर, 2024 से सख्त धूम्रपान प्रतिबंध अधिनियम प्रभाव में आया है। स्वास्थ्य मंत्री ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि विदेश मंत्री ने खुद स्वास्थ्य मंत्रालय से जुर्माना जारी करने का अनुरोध किया है। उन्होंने इसका व्यक्तिगत खाते से भुगतान करने की इच्छा जाहिर की है।

ये भी पढ़ें:मलेशिया में फंसे झारखंड के 52 मजदूर, हजारीबाग के सबसे ज्यादा
ये भी पढ़ें:पाक में जमा हो रहे कट्टरपंथी, जाकिर नाइक के पीछे-पीछे मलेशियाई PM भी पहुंचे
ये भी पढ़ें:हंबनटोटा बंदरगाह पर भारत से श्रीलंका ने किया बड़ा वादा, कैसे चीन की बढ़ गई टेंशन
ये भी पढ़ें:चाय- कॉफी के साथ धूम्रपान करने से बढ़ सकता है कैंसर का खतरा,ये है डॉक्टर की सलाह

मलेशिया में तम्बाकू नियंत्रण कानून के अनुसार, वहां सार्वजनिक परिवहन, सार्वजनिक स्थानों और कार्यस्थलों पर धूम्रपान निषिद्ध है। इसमें अन्य बातों के अलावा, रेस्तरां, सेन्ट्रलाइज्ड एयर-कंडीशनिंग सिस्टम वाले कार्यस्थल; स्वास्थ्य, शिक्षा, सरकारी और सांस्कृतिक सुविधा केंद्र और इनडोर स्टेडियम भी शामिल हैं। हालांकि, पब, डिस्कोथेक, नाइट क्लब, कैसीनो और गैर-वातानुकूलित सार्वजनिक परिवहन टर्मिनलों में धूम्रपान की अनुमति दी गई है। इतना ही नहीं मलेशिया में तम्बाकू के विज्ञापन और प्रचार पर पूर्ण प्रतिबंध है। हालाँकि, कानून में "तम्बाकू प्रचार" की परिभाषा की कमी के कारण, तंबाकू प्रचार के कुछ रूप प्रतिबंध के अंतर्गत नहीं आ सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें