Hindi Newsविदेश न्यूज़Army of radicals gathering in Pakistan Malaysian PM also followed Zakir Naik

पाकिस्तान में जमा हो रहे कट्टरपंथी, जाकिर नाइक के पीछे-पीछे मलेशियाई पीएम भी पहुंचे

  • भगोड़े इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के बाद अब मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम भी तीन दिवसीय दौरे पर पाकिस्तान पहुंच गए हैं।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 11:06 PM
share Share

पाकिस्तान में कट्टरपंथ का बढ़ता प्रभाव अब खुलकर सामने आ रहा है, जहां भगोड़े इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के बाद अब मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम भी तीन दिवसीय दौरे पर पाकिस्तान पहुंच गए हैं। अनवर इब्राहिम की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब जाकिर नाइक पाकिस्तान में उपदेश देने पहुंचा है। वहां उसे जेड प्लस सुरक्षा दी गई है, और उसकी सुरक्षा के लिए पाकिस्तान रेंजर्स की तैनाती की गई है। जाकिर नाइक भारत में विभिन्न अपराधों के आरोपों का सामना कर रहा है। मनी लॉन्डरिंग और आतंकवाद से जुड़े मुकदमे जाकिर नाइक पर दर्ज हैं। भारत से भागने के बाद वह लंबे समय से मलेशिया में शरण लिए हुए है। पाकिस्तान में उसके आने पर खास स्वागत किया गया और अब जाकिर नाइक के बाद मलेशियाई प्रधानमंत्री भी पाकिस्तान पहुंच गए हैं।

मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम को भी कट्टरपंथी इस्लामी नेता माना जाता है। पिछले साल नवंबर में प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने मलेशिया में एक हिंदू युवक को खुलेआम इस्लाम धर्म में परिवर्तित किया था, जिसके बाद वह विवादों में घिर गए थे। अनवर इब्राहिम जाकिर नाइक के करीबी माने जाते हैं और मलेशिया में उनके साथ कई मौकों पर मंच साझा कर चुके हैं। हाल ही में भारत के दौरे के दौरान जब उनसे जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण पर सवाल किया गया, तो उन्होंने सबूतों की कमी का हवाला दिया लेकिन दोनों के बीच दोस्ती किसी से छिपी नहीं है।

पाकिस्तान की सरकारी मीडिया के अनुसार, मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम की यह यात्रा व्यापार, ऊर्जा, कृषि, हलाल उद्योग, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों में पाकिस्तान के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए की जा रही है। इस दौरान वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात करेंगे और क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। अनवर इब्राहिम के साथ उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी पाकिस्तान पहुंचा है, जो विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर बातचीत करेगा।

इस्लामाबाद में उनके स्वागत के लिए पाकिस्तानी और मलेशियाई झंडों से शहर को सजाया गया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस यात्रा को दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक संबंधों को और मजबूत करने का महत्वपूर्ण अवसर बताया है।

हालांकि, जाकिर नाइक की मौजूदगी और अनवर इब्राहिम का दौरा इस ओर संकेत कर रहे हैं कि पाकिस्तान, भारत को चोट पहुंचाने के लिए इस्लामी कट्टरपंथ का नया केंद्र बनता जा रहा है। जाकिर नाइक पाकिस्तान के विभिन्न शहरों का दौरा कर रहा है, और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ उसकी मुलाकातें इस्लामिक कट्टरपंथ के बढ़ते प्रभाव को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित कर रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें