Hindi Newsविदेश न्यूज़FBI warns of new orleans like tragedy across usa terrorism

9/11 के बाद फिर आतंकियों के रडार पर अमेरिका! FBI ने जारी कर दी चेतावनी

  • FBI ने न्यू ओर्लियन्स में हुए हमलेको 'आतंकवादी कृत्य' बताया था और कहा था कि जब्बार (42) आतंकवादी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट’ (आईएस) से प्रभावित था। उसके वाहन के पीछे से समूह का कुख्यात काला झंडा बरामद किया गया था

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 10:58 AM
share Share
Follow Us on

न्यू ईयर के मौके पर न्यू ओर्लियन्स में हुए हमले में 14 लोगों की मौत हो गई थी। अब FBI यानी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने अमेरिका में ऐसे ही और हमलों को लेकर चेतावनी जारी की है। एजेंसी ने लोगों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में सूचित करने की अपील की है। न्यू ओर्लियन्स घटना में हमलावर शमसुद्दीन जब्बार के तार आतंकवादी संगठन ISIS से जोड़े जा रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार को FBI ने चेतावनी दी है कि अमेरिका में न्यू ओर्लियन्स जैसे और इसके जवाबी हमले हो सकते हैं। खबर है कि FBI और होमलैंड सिक्योरिटी विभाग चरमपंथियों के वाहन का इस्तेमाल कर हमला करने वाली गतिविधियों को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। उनका मानना है कि आमतौर पर हमलावर विदेशी आतंकवादी संगठनों से प्रेरित होते हैं और ऐसी ही गतिविधियों को दोहराने की कोशिश करते हैं।

अधिकारियों ने इस संबंध में घोषणा भी जारी की है। इसमें खासतौर से 'चरमपंथी हमलावरों' का जिक्र है, जो किराए के वाहनों का इस्तेमाल हथियार के तौर पर करते हैं। ये हमले किराए, चोरी या निजी वाहनों से किए जाते हैं, जिन्हें हासिल करना आसान होता है। इनके निशाने पर पैदल चलने वाले, कानून से जुड़े अधिकारी और भीड़ वाले इलाके होते हैं। जब्बार ने भी किराए के ट्रक के सड़क के किनारे मौजूद लोगों पर चढ़ा दिया था।

FBI ने इस हमले को 'आतंकवादी कृत्य' बताया था और कहा था कि जब्बार (42) आतंकवादी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट’ (आईएस) से प्रभावित था। उसके वाहन के पीछे से समूह का कुख्यात काला झंडा बरामद किया गया था। उसने आईएस के प्रति अपने समर्थन की घोषणा करते हुए ऑनलाइन वीडियो पोस्ट किए थे।

हम नहीं जानते कि जब्बार, जो पुलिस कार्रवाई में मारा गया था, वास्तव में आईएस का आतंकवादी था या नहीं। लेकिन उसके हमले का तरीका समूह की ओर से पहले किये गये हमलों जैसा ही था।

वर्ष 2017 में लंदन के वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर हुए हमले में नागरिकों को निशाना बनाने के लिए वाहनों का इस्तेमाल किया गया था, साथ ही 2016 में बर्लिन और फ्रांसीसी शहर नीस में भी हमले किए गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें