Hindi Newsविदेश न्यूज़Emmanual Macron says trump cant be seen weak in front of putin

पुतिन के सामने कमजोर पड़ रहे ट्रंप? फ्रांस के राष्ट्रपति ने समझाया; कहा-ऐसे तो चीन…

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते कुछ दिनों में पुतिन से सीधी बातचीत और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की पर जुबानी हमले कर सबको हैरत में डाल दिया है। रूस के साथ अमेरिका की बढ़ती नजदीकियों को लेकर यूरोप के देशों में खलबली मची हुई है। फ्रांस के राष्ट्रपति ने क्या कहा?

Jagriti Kumari एपी, पेरिसFri, 21 Feb 2025 09:34 PM
share Share
Follow Us on
पुतिन के सामने कमजोर पड़ रहे ट्रंप? फ्रांस के राष्ट्रपति ने समझाया; कहा-ऐसे तो चीन…

जैसे-जैसे अमेरिका और रूस के बीच फासले कम होते जा रहे हैं, यूरोपीय देशों में हलचल बढ़ती जा रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस के राष्ट्रपति पुतिन से सीधी बातचीत कर यूक्रेन जंग को लेकर अलग खिचड़ी पका रहे हैं। वहीं ट्रंप ने जेलेंस्की को खुलेआम तानाशाह कहकर भी सबको अचंभित कर दिया। इस बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि वह डोनाल्ड ट्रंप पुतिन के सामने कमजोर नहीं पड़ना चाहिए। मैक्रों ने कहा है कि ट्रंप का पुतिन के सामने मजबूत बने रहना अमेरिकियों और यूरोपीय लोगों के साझा हित में है।

वाइट हाउस के मुताबिक मैक्रों सोमवार को ट्रंप से मुलाकात करने के लिए वॉशिंगटन पहुंचेंगे।इससे पहले गुरुवार को सोशल मीडिया पर सवाल-जवाब सत्र में मैक्रों ने कहा कि वह ट्रंप से मुलाकात कर उन्हें समझाएंगे। उन्होंने कहा, “मैं उनसे कहूंगा आप राष्ट्रपति पुतिन के सामने कमजोर नहीं पड़ सकते। यह आप नहीं हैं, यह आपका गुण नहीं है और यह आपके हित में नहीं है। अगर आप पुतिन के सामने कमजोर हैं तो आप चीन के सामने कैसे मजबूत हो सकते हैं?’’

हालांकि मैक्रों ने कहा कि रूस के साथ बातचीत कर ‘अनिश्चितता’ पैदा करने की ट्रंप की रणनीति असल में पश्चिमी सहयोगियों को मजबूत बना सकती है। मैक्रों ने कहा, “पुतिन नहीं जानते कि वह (ट्रंप) क्या करने जा रहे हैं, उन्हें लगता है कि (ट्रंप) कुछ भी करने में सक्षम हैं। यह अनिश्चितता हमारे और यूक्रेन के लिए अच्छी है।’’

ये भी पढ़ें:ट्रंप को मनाना है तो यह डील कर लो; US में बैठे समर्थकों की जेलेंस्की को सलाह
ये भी पढ़ें:यूक्रेन में चुनाव या सत्ता पलटने की स्क्रिप्ट? ट्रंप और पुतिन में पक रही खिचड़ी
ये भी पढ़ें:रूस और यूक्रेन की जंग में चौंकाने वाला फैसला लेंगे ट्रंप! झटके के बाद भेजा दूत

मैक्रों ने कहा कि वह ट्रंप को यह समझाने का प्रयास करेंगे कि अमेरिका और यूरोपीय देशों के हित एक समान हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप रूस को यूक्रेन पर कब्जा करने देंगे तो उसे रोकना असंभव हो जाएगा।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें