एलन मस्क 14वें बच्चे के बने पिता; महिला पार्टनर ने एक्स पर किया पोस्ट; क्या आया रिएक्शन
- शिवन जिलिस ने एक्स पर लिखा, 'मैंने एलन के साथ चर्चा की और आर्केडिया के जन्मदिन के मौके पर हमने अपने अद्भुत और अविश्वसनीय बेटे सेल्डन लाइकर्गस के बारे में सीधे बताना बेहतर समझा।'

टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क 14वें बच्चे के पिता बने हैं। उनकी पार्टनर शिवन जिलिस ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे का नाम सार्वजनिक किया। न्यूरालिंक की एग्जीक्यूटिव ने एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें वह अपने तीसरे बच्चे आर्केडिया का पहला जन्मदिन भी मनाते नजर आईं। मालूम हो कि जिलिस और मस्क ने अब तक अपने तीसरे और चौथे बच्चे की पहचान को गोपनीय रखा था। सेल्डन उनका चौथा बच्चा है। रिपोर्ट के अनुसार, इस जोड़े ने अपने तीसरे बच्चे आर्केडिया का स्वागत 2024 की शुरुआत में किया था।
शिवन जिलिस ने अपनी पोस्ट में बताया कि उन्होंने और मस्क ने अपने बेटे के बारे में सार्वजनिक रूप से बताने का फैसला किया। उन्होंने लिखा, 'मैंने एलन के साथ चर्चा की और आर्केडिया के जन्मदिन के मौके पर हमने अपने अद्भुत और अविश्वसनीय बेटे सेल्डन लाइकर्गस के बारे में सीधे बताना बेहतर समझा। वह बहुत बहादुर बच्चा है, जिसका दिल सोने जैसा है। हमें उससे बहुत प्यार है।' एलन मस्क की भी इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया आई। उन्होंने कमेंट सेक्शन में एक हार्ट इमोजी ड्रॉप किया।
13वें बच्चे के दावे पर मस्क ने नहीं दिया जवाब
यह खबर ऐसे समय में सामने आई है जब इन्फ्लुएंसर ऐश्ले स्टे क्लेयर ने मस्क को लेकर बड़ा दावा किया था। ऐश्ले कहा कि उन्होंने 5 महीने पहले एलन मस्क के बच्चे को जन्म दिया है। हालांकि, मस्क ने इस दावे की न तो पुष्टि की है और न ही इनकार किया है। इससे पहले, मस्क की पूर्व साथी ग्राइम्स उन पर अपने बच्चे की मेडिकल जरूरतों की उपेक्षा करने का आरोप लगा चुकी है। मालूम हो कि एलन मस्क के 12 बच्चे हैं। इनमें जिलिस के साथ चार बच्चे (जुड़वां स्ट्राइडर और एज़्योर, आर्केडिया, और सेल्डन) शामिल हैं। अब तक, उनके तीसरे बच्चे का नाम और लिंग सार्वजनिक रूप से ज्ञात नहीं था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।