Hindi Newsविदेश न्यूज़Elon Musk Reacts as SpaceX Starship Fails In Space After Launch Video

आसमान में फटा स्पेसएक्स का रॉकेट, हवाई यातायात बाधित; मस्क बोले- मनोरंजन की पूरी गारंटी!

  • हैती की राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस के ऊपर आकाश में नारंगी रोशनी की चमक और धुएं की लकीरें बनती हुई देखी गईं। यह दृश्य रॉयटर्स के वीडियो में कैद हुआ।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, टेक्सासFri, 17 Jan 2025 03:00 PM
share Share
Follow Us on

एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) का नया स्टारशिप प्रोटोटाइप गुरुवार को लॉन्च होने के कुछ मिनटों बाद अंतरिक्ष में फेल हो गया, जिससे मैक्सिको की खाड़ी के ऊपर से गुजरने वाले विमानों को अपनी दिशा बदलनी पड़ी। इस घटना ने एलन मस्क के प्रमुख रॉकेट प्रोग्राम को झटका दिया। स्पेसएक्स मिशन कंट्रोल ने बताया कि स्टारशिप ने टेक्सास स्थित साउथ टेक्सास लॉन्च फैसिलिटी से शाम 5:38 बजे (स्थानीय समयानुसार) उड़ान भरी, लेकिन आठ मिनट बाद उससे संपर्क टूट गया।

हैती की राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस के ऊपर आकाश में नारंगी रोशनी की चमक और धुएं की लकीरें बनती हुई देखी गईं। यह दृश्य रॉयटर्स के वीडियो में कैद हुआ। स्पेसएक्स के कम्युनिकेशन मैनेजर डैन हूट ने कहा, “शिप से सभी कम्युनिकेशन टूट गए हैं, यह बताता है कि ऊपरी स्टेज में कोई समस्या हुई है।" इसके कुछ मिनटों बाद पुष्टि की गई कि शिप बीच आसमान में ही नष्ट हो गया।

मार्च 2023 के बाद यह पहली बार है जब स्टारशिप का ऊपरी स्टेज फेल हुआ है। उस समय यह भारतीय महासागर में पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करते समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। हालांकि, स्पेसएक्स की इस असफलता ने पहली बार एयर ट्रैफिक को बड़े पैमाने पर प्रभावित किया।

फ्लाइट्स पर असर

मियामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुछ फ्लाइट्स को रोक दिया गया। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24 के आंकड़ों के अनुसार, कम से कम 20 कॉमर्शियल फ्लाइट्स को अन्य हवाई अड्डों की ओर मोड़ना पड़ा या अपनी दिशा बदलनी पड़ी। संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने कहा कि वह स्थिति का मूल्यांकन कर रहा है।

एलन मस्क का बयान

स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मलबे का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "सफलता अनिश्चित है, लेकिन मनोरंजन की गारंटी है!" स्टारशिप का ऊपरी स्टेज पिछले संस्करणों से 2 मीटर लंबा था। यानी पिछली बार से दो मीटर ज्यादा ऊपर ये शिप फटा। इसे "नई पीढ़ी का शिप" बताया गया था। इसे लॉन्च के एक घंटे बाद भारतीय महासागर में नियंत्रित तरीके से गिरने के लिए डिजाइन किया गया था।

ये भी पढ़ें:एलन मस्क ने निकाली वैकेंसी, कहा- हमें डिग्री से मतलब नहीं, बस आना चाहिए यह काम
ये भी पढ़ें:SpaceX का जलवा; भारतीयों ने बनाई ऐतिहासिक सैटेलाइट, मस्क की कंपनी ने किया लॉन्च

स्पेसएक्स का टेस्ट-टू-फेल अप्रोच

स्पेसएक्स का टेस्ट-टू-फेल डेवलपमेंट तरीका नए इंजीनियरिंग सीमाओं को परखने के लिए जाना जाता है। हालांकि, गुरुवार की विफलता उस स्टेज में हुई जिसे कंपनी पहले सफलतापूर्वक पार कर चुकी है। इस मिशन में सुपर हेवी बूस्टर ने लॉन्च के सात मिनट बाद सुरक्षित रूप से वापसी की। रैप्टर इंजनों को फिर से प्रज्वलित करके, इसे लॉन्च टावर से जुड़े विशाल यांत्रिक हाथों पर सफलतापूर्वक लैंड किया गया। यह स्पेसएक्स का 2023 के बाद से सातवां स्टारशिप परीक्षण था, जिसका उद्देश्य मंगल ग्रह पर मनुष्यों और माल को ले जाने के साथ-साथ पृथ्वी की कक्षा में बड़ी संख्या में सैटेलाइट को तैनात करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें