Hindi Newsविदेश न्यूज़Elon Musk may shake up UK politics considering funding 100 million dollar Nigel Farage populist party Reform UK

एलन मस्क के दांव से ब्रिटेन की राजनीति में भूचाल, किस पार्टी को चुनाव में देने जा रहे 100 मिलियन डॉलर

रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ब्रिटेन के रिफॉर्म यूके नामक राजनीतिक दल को करीब 100 मिलियन डॉलर दान देने की रणनीति बना रहे हैं। इस खबर से ब्रिटिश राजनीति में भूचाल आ गया है।

Pramod Praveen एपी, लंदनFri, 20 Dec 2024 06:35 PM
share Share
Follow Us on

अमेरिकी अरबपति कारोबारी एलन मस्क अमेरिकी चुनावों में दखल के बाद अब ब्रिटिश संसदीय चुनावों में दखल देने की रणनीति बना रहे हैं। अगले साल मई में ब्रिटेन में संसदीय चुनाव होने हैं। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ब्रिटेन के रिफॉर्म यूके नामक राजनीतिक दल को करीब 100 मिलियन डॉलर (यानी 850 करोड़ रुपये) दान देने की रणनीति बना रहे हैं। इस खबर से ब्रिटिश राजनीति में भूचाल आ गया है। अगर मस्क ऐसा करते हैं तो ब्रिटेन के इतिहास में यह एक ऐतिहासिक दान होगा, जो ब्रिटेन की राजनीति को बदल सकता है।

यह चर्चा तब शुरू हुई, जब अमेरिकी शहर फ्लोरिडा में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मार-ए-लागो एस्टेट में एक बैठक हुई, जिसमें एलन मस्क के साथ ब्रिटिश राजनीतिज्ञ और रिफॉर्म यूके पार्टी के नेता निगेल फरेज और एक अन्य धनी शख्स दिखे। चर्चा है कि इस बैठक में उन तीनों के बीच इस दान को लेकर खुलकर बातचीत हुई। अगर मस्क की यह डील पक्की होती है तो ब्रिटेन का राजनीतिक परिदृश्य प्रभावित हो सकता है। अगले महीने सत्ता में आ रहे ट्रंप प्रशासन में एक प्रमुख खिलाड़ी मस्क जल्द ही अपना ध्यान अमेरिका के बाद ब्रिटेन पर कर सकते हैं।

बता दें कि एलन मस्क ने अमेरिकी चुनावों में डोनाल्ड टंप के अभियान का समर्थन करने के लिए 270 मिलियन डॉलर की रकम दान की थी। निगेल फरेज को डोनाल्ड ट्रंप का सबसे उच्च-प्रोफ़ाइल ब्रिटिश समर्थक माना जाता है। फरेज ने पुष्टि की है कि मस्क द्वारा उनकी पार्टी रिफ़ॉर्म यू.के. को भारी दान देने के बारे में बातचीत चल रही है। टाइम्स ऑफ लंदन के मुताबिक, यह दान 100 मिलियन डॉलर तक हो सकता है, जो ब्रिटेन के इतिहास में सबसे बड़ा राजनीतिक दान होगा। इस खबर के बाद ब्रिटिश नेताओं ने चिंता जताई है और राजनीतिक दान पर ब्रिटेन के नियमों को जल्द से जल्द कड़ा करने की मांग की है।

मस्क के साथ बैठक के बाद फरेज ने जीबी न्यूज़ से कहा, "हमने पैसे पर चर्चा की है। यह एक ऐसी बातचीत है जिसे हम वापस जाकर फिर से करेंगे। वह हमें पैसे देने के खिलाफ नहीं हैं। उन्होंने अभी तक पूरी तरह से निर्णय नहीं लिया है कि वह ऐसा करेंगे या नहीं।”

ब्रिटेन में राजनीतिक दलों द्वारा चुनावों में खर्च की जाने वाली राशि पर सख्त नियम हैं। हालांकि, राजनीतिक दल असीमित दान स्वीकार कर सकते हैं, बशर्ते कि दानकर्ता ब्रिटेन का मतदाता हो या ब्रिटेन में पंजीकृत कंपनियाँ हों। एलन मस्क के सोशल नेटवर्क कंपनी एक्स की एक ब्रिटिश शाखा है, ट्विटर यूके लिमिटेड, जिसका पंजीकृत पता लंदन में है। इस लिहाज से एलन मस्क को यह दान देने में कोई दिक्कत नहीं होगी। हालांकि, आलोचकों का मानना है कि इससे गैर वाजिब विदेशी हस्तक्षेप की अनुमति मिल जाएगी। इसलिए चुनाव आयोग से ऐसे प्रभाव से बचने के लिए सख्त नियम की मांग उठने लगी है। लेबर पार्टी ने भी इस पर चिंता जताई है और इसका समाधान निकालने का वादा किया है।

ये भी पढ़ें:कहां से आ रहा एलन मस्क के पास इतना पैसा, 500 अरब डॉलर के बेहद करीब पहुंचे
ये भी पढ़ें:एलन मस्क अगले 2 दिन में रच सकते हैं एक और नया इतिहास
ये भी पढ़ें:जब एलन मस्क के पास दूसरा सूट खरीदने के भी पैसे नहीं थे, मां मेय ने सुनाई आपबीती
ये भी पढ़ें:अडानी-अंबानी की जीवन भर की कमाई से अधिक दौलत मस्क ने 1 साल में बनाई

निगेल फरेज द्वारा 2021 में स्थापित रिफॉर्म यूके नेअपने कट्टर दक्षिणपंथी मंच के लिए इस दौरान कई बार ध्यान आकर्षित किया है। फरेज आव्रजन विरोधी नीतियों ओर हरित ऊर्जा लक्ष्यों का विरोध करते रहे हैं। इस पार्टी ने ब्रेक्जिट आंदोलन के दौरान अहम भूमिका निभाई थी। फरेज अपनी पार्टी का विस्तार और अपने मंसूबों को आकार देने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे में एलन मस्क की तरफ से उन्हें अगर आर्थिक मदद मिलती है तो वह इंग्लैंड का राजनीतिक परिदृश्य बदल सकते हैं। हालांकि, मस्क इसका फायदा किस तरह से उठाएंगे, यह अभी स्पष्ट नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें