जब एलन मस्क के पास दूसरा सूट खरीदने के लिए भी पैसे नहीं थे, मां मेय ने सुनाई आपबीती
- Elon Musk: अरबपति व्यापारी एलन मस्क की मां ने मस्क की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि तब हमारे पास उसके लिए दूसरा सूट लेने के भी पैसे नहीं थे। हम पीनट बटर और सैंडविच खाते थे। बच्चों को यह पसंद आता था, हालांकि उन्हें पता नहीं था कि हम इसके अलावा कुछ और अफोर्ड नहीं कर सकते थे।
अरबपति व्यापारी एलन मस्क आज दुनिया के सबसे अमीर इंसान है। पैसों के मामले में उनके आसपास भी कोई नहीं है। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे। हाल ही में उनकी मां से सोशल मीडिया पर एलन मस्क की एक तस्वीर शेयर की। इस फोटो में युवा मस्क एक काले रंग के सूट और सफेद शर्ट और टाई में नजर आ रहे हैं। 1990 के दशक की यह फोटो उस समय की है जब एलन टोरंटो के एक बैंक में काम करते थे।
सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए मेय ने लिखा कि यह तस्वीर टोरंटो में हमारे किराए के घर की है। पीछे दीवार पर मेरी मां की तस्वीर लगी हुई है। उस समय हमने यह सूट करीब 99 डॉलर में खरीदा था। इसके साथ में हमें एक शर्ट, टाई और मोजे फ्री में मिले थे। उन्होंने कहा कि तब एलन एक बैंक में काम करते थे और उनके पास तब एक यही सूट था। तब वह रोज एक ही सूट पहनकर अपने काम पर जाता था क्योंकि हम नया सूट खरीदने में असमर्थ थे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मस्क का परिवार मूल रूप से दक्षिण अफ्रीका का रहने वाला है। अमेरिका में बसने से पहले वह कनाडा में रहते थे। मस्क की मां मेय ने अपनी किताब ' A woman makes a plan- advice for a lifetime of adventure' में खुलासा किया कि उन्होंने अपने बच्चों को पढ़ाने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए कितना काम किया । इसके अलावा उन्होंने इसमें अपने सेकेंड हैंड कपड़े पहनने के संघर्ष को भी बताया।
मेय ने बताया कि कैसे वह अपने बच्चों को बाहर ले जाने और खाना खिलाने में भी असमर्थ थी। वह उन्हें कई बार केवल पीनट बटर और सेंडविच ही खिलाती थी। उन्होंने कहा कि मेरे बच्चों को यह बहुत पसंद आता था, उन्हें नहीं पता था कि वह यह इसलिए खा रहे हैं क्योंकि वह और कुछ अफोर्ड नहीं कर सकते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।