डोनाल्ड ट्रंप-जेलेंस्की की बातचीत में एलन मस्क हुए शामिल, व्हाइट हाउस में रोल कन्फर्म?
- अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप पूरी तरह से सक्रिय हो चुके हैं। शुक्रवार को ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की फोन पर बातचीत हुई। एलन मस्क भी इस बातचीत में शामिल हुए।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप पूरी तरह से सक्रिय हो चुके हैं। शुक्रवार को ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की फोन पर बातचीत हुई। खास बात यह रही कि एलन मस्क भी इन दोनों की बातचीत में शामिल हुए। गौरतलब है कि ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि एलन मस्क ट्रंप प्रशासन का हिस्सा हो सकते हैं। टेस्ला के सीईओ और अरबपति व्यवसायी एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जमकर डोनाल्ड ट्रंप का साथ दिया था।
जानकारी के मुताबिक ट्रंप और जेलेंस्की की बातचीत के दौरान एलन मस्क करीब 25 मिनट तक जुड़े रहे। दो सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है। इस बातचीत के दौरान जेलेंस्की ने चुनाव में शानदार जीत के लिए ट्रंप को बधाई दी। वहीं, ट्रंप ने भी यूक्रेनी राष्ट्रपति को आश्वस्त किया कि वह यूक्रेन का पूरा सहयोग करेंगे। हालांकि यह सहयोग किस तरह का होगा, यह स्पष्ट नहीं हुआ। ट्रंप के साथ बात करने के बाद मस्क आए, जिन्होंने कथित तौर पर ज़ेलेंस्की से कहा कि वह यूक्रेन को स्टारलिंक उपग्रह इंटरनेट कनेक्शन सेवा जारी रखेंगे।
एक्सियोस के अनुसार, ट्रंप के साथ जेलेंस्की की बातचीत काफी उत्साहजनक रही। एक आधिकारिक बयान में जेलेंस्की ने कहाकि उन्होंने अपने जबरदस्त अभियान के लिए ट्रंप और उनकी टीम की प्रशंसा की। उन्होंने कहाकि हम करीबी संवाद बनाए रखने और अपने सहयोग को आगे बढ़ाने पर सहमत हुए। मजबूत और अटूट अमेरिकी नेतृत्व दुनिया के लिए और न्यायपूर्ण शांति के लिए जरूरी है।
बता दें कि यूक्रेन को समर्थन देने को लेकर एलन मस्क का रुख स्पष्ट नहीं रहा है। वाल्टर इसाकसन की जीवनी के अनुसार, मस्क ने क्रीमिया पर सैटेलाइट एक्टिव करने के लिए यूक्रेन के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि ऐसा करने से स्पेसएक्स युद्ध में भागीदार हो जाएगी। इससे पहले 2022 में, एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर एक प्रस्तावित शांति योजना भी पोस्ट की थी। विशेषज्ञों ने इस योजना की आलोचना की थी और इसे रूस समर्थक बताया था। इसके बाद जेलेंस्की ने एक्स पर एक पोल चलाया था। इसमें उन्होंने अपने फॉलोवर्स से पूछा था कि वे कौन से मस्क को पसंद करते हैं, जो यूक्रेन को सपोर्ट करता है या जो रूस को। इसमें लोगों ने यूक्रेन का विकल्प चुना था।
हाल ही में, वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया कि मस्क 2022 से व्लादिमीर पुतिन के संपर्क में हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने क्या चर्चा की, लेकिन स्टारलिंक का कथित तौर पर उल्लेख किया गया था। बताया जाता है कि पुतिन ने चीन के पक्ष में मस्क को ताइवान पर इसे सक्रिय करने से बचने के लिए कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।