SCO बैठक के लिए पाकिस्तान पहुंचे जयशंकर, किसने किया स्वागत? छोटे बच्चों ने खिंचवाई फोटो
- पारंपरिक ड्रेस पहने बच्चों ने जयशंकर को गुलदस्ते भेंट किए और उनके साथ फोटो भी क्लिक कराए। इससे पहले कई अन्य देशों के प्रधानमंत्री और अन्य मंत्री पाकिस्तान पहुंचे।
भारत के विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर मंगलवार को पाकिस्तान पहुंचे। वे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के बहुप्रतीक्षित 23वें शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पहुंचे हैं। जयशंकर के स्वागत के लिए पाकिस्तान ने रेड कार्पेट बिछाई हुई थी। वहीं पाकिस्तान विदेश मंत्रालय में दक्षिण एशिया के महानिदेशक इलियास निजामी ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर का स्वागत किया। निजामी ने गुलदस्ता देने बाद गर्मजोशी से हाथ मिलाया।
इसके अलावा, पारंपरिक ड्रेस पहने बच्चों ने जयशंकर को गुलदस्ते भेंट किए और उनके साथ फोटो भी क्लिक कराए। इससे पहले कई अन्य देशों के प्रधानमंत्री और अन्य मंत्री पाकिस्तान पहुंचे। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जयशंकर सबसे अंत में पहुंचे और पाकिस्तानी अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
मामले से जुड़े लोगों ने कहा कि जयशंकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर से आयोजित रात्रि भोज समारोह में शामिल हो सकते हैं। शरीफ एससीओ के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों का स्वागत करने के लिए उन्हें रात्रि भोज देंगे। दोनों पक्षों ने पहले ही एससीओ के शासन प्रमुखों के शिखर सम्मेलन के दौरान जयशंकर और पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार के बीच किसी भी द्विपक्षीय वार्ता की संभावना से इनकार कर दिया है।
भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव के बीच करीब एक दशक में किसी भारतीय विदेश मंत्री की पड़ोसी देश की यह पहली यात्रा है। पाकिस्तान 15 और 16 अक्टूबर को एससीओ शासनाध्यक्षों की परिषद (सीएचजी) की दो दिवसीय बैठक की मेजबानी कर रहा है।
पाकिस्तान की यात्रा करने वाली भारत की आखिरी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज थीं। उन्होंने अफगानिस्तान पर एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दिसंबर 2015 में इस्लामाबाद की यात्रा की थी। जयशंकर की पाकिस्तान की यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि इसे भारत की ओर से एक अहम निर्णय के रूप में देखा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।