अमेरिका में मारा गया कुख्यात ड्रग माफिया सुनील यादव ‘गोली’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
- ड्रग माफिया सुनील यादव उर्फ गोली की अमेरिका के कैलिफोर्निया में हत्या कर दी गई है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बरार ने इसकी जिम्मेदारी ली है।
ड्रग माफिया सुनील यादव उर्फ गोली की अमेरिका के कैलिफोर्निया में हत्या कर दी गई है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा ने इसकी जिम्मेदारी ली है। बताया जाता है कि कभी सुनील यादव भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ था। पाकिस्तान से भारत ड्रग्स लाने में सुनील की बड़ी भूमिका थी। वह दुबई और अमेरिका में बड़े पैमाने पर ड्रग डीलिंग का काम करता था। दो साल पहले सुनील दिल्ली से राहुल नाम के नकली पासपोर्ट पर अमेरिका पहुंच गया था।
हाल ही में राजस्थान पुलिस ने सुनील यादव के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी की थी। इसके अलावा उसके कुछ सहयोगियों को एजेंसियों की मदद से दुबई में गिरफ्तार किया था। भारत में कुछ साल पहले सुनील यादव की ड्रग्स कंसाइनमेंट पकड़ी गई थी, जिसकी कीमत करीब 300 करोड़ रुपए आंकी गई थी।
सुनील यादव को ड्रग्स तस्करी में बड़ा नाम माना जाता है। वह पाकिस्तान से कंसाइनमेंट लाने के बाद उन्हें भारत में सप्लाई करता था। सुनील की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी लिखी है। इसमें लिखा है कि सुनील यादव ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर उसके भाई अंकित भाड़ू को एनकाउंटर में मरवाया था।
लॉरेंस गैंग का मानना है कि सुनील यादव पंजाब पुलिस का इन्फॉर्मर है। केंद्रीय एजेंसियों के मुताबिक सुनील यादव को गैंगस्टर पंकज सोनी हत्या मामले में राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया था। राजस्थान में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज थे, जिनकी जांच चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।