Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald trump warns China over illegal deplyoment of troops in Panama Canal

पनामा नहर को लेकर ट्रंप ने चीन को चेताया; सैनिकों की तैनाती और वसूली को बताया अवैध

  • अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते कुछ दिनों से पनामा नहर को लेकर बहस शुरू कर दी है। ट्रंप ने कहा है कि चीन यहां अमेरिका से अवैध वसूली करता है। उन्होंने धमकी दी है कि यह लूट बंद नहीं की तो अमेरिका उस पर नियंत्रण कर लेगा

Jagriti Kumari वार्ता, वॉशिंगटनThu, 26 Dec 2024 09:32 AM
share Share
Follow Us on

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों पनामा नहर को लेकर चीन पर भड़के हुए हैं। बीते दिनों चीन को चेतावनी देने के बाद वह एक बार फिर हमलावर हुए हैं। क्रिसमस के मौके पर ट्रंप ने अपने बधाई संदेश में उन्होंने चीन को बड़ी चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा है कि चीनी सैनिक पनामा नहर के क्षेत्र में अवैध रूप से काम करते हैं। ट्रंप ने बुधवार देर रात ‘ट्रुथ सोशल’ पर कहा, “चीन के सैनिकों सहित सभी को मेरी क्रिसमस, जो प्यार से, लेकिन अवैध रूप से, पनामा नहर (जहां हमने 110 साल पहले इसकी इमारत में 38,000 लोगों को खो दिया था) का संचालन कर रहे हैं। अमेरिका इसके 'मरम्मत’ के लिए अरबों का निवेश करता है।''

इससे पहले ट्रंप ने रविवार को कहा था जब तक कि पनामा इसकी “हास्यास्पद” ऊंची फीस को कम नहीं करेगा, वह पनामा नहर पर अमेरिकी नियंत्रण की मांग करेंगे। ट्रंप ने कहा कि पनामा नहर को अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका की वजह से अमेरिका के लिए एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय संपत्ति माना जाता है। हालांकि उन्होंने पनामा द्वारा वसूले जाने वाले उच्च शुल्क को हास्यास्पद बताया और कहा कि यह धोखाधड़ी बंद होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:पनामा नहर और उसका इतिहास; आखिर क्यों इस पर अमेरिका का नियंत्रण चाहते हैं ट्रंप
ये भी पढ़ें:पनामा नहर के बाद अब ग्रीनलैंड पर कंट्रोल चाह रहे ट्रम्प, डेनमार्क क्यों आगबबूला

क्या है पनामा नहर

पनामा नहर एक कृत्रिम जल मार्ग है जो मध्य अमेरिका में स्थित पनामा देश के जरिए अटलांटिक और प्रशांत महासागरों को जोड़ता है। इस नहर को 1914 में अमेरिका ने बनवाया था और 1999 तक यह अमेरिकी नियंत्रण में रहा। 1977 में एक समझौते के तहत इसे पनामा को सौंप दिया गया। यह वैश्विक व्यापार का एक प्रमुख केंद्र है। इसके जरिए जहाजों को दक्षिण अमेरिका के चारों ओर यात्रा करने की आवश्यकता नहीं होती जिससे समय और ईंधन की बचत होती है। हाल के वर्ष में चीन ने पनामा में बड़े निवेश किए हैं जिससे यह नहर भू राजनीतिक विवादों का हिस्सा बन गई है। फिलहाल नहर का संचालन और स्वामित्व पनामा के पास है और यह देश की अर्थव्यवस्था का मुख्य स्तंभ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें