आ अब लौट चलें; एलन मस्क का क्यों खत्म होने वाला है डोनाल्ड ट्रंप सरकार में काम
- Elon Musk job in Donald Trump government: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भरोसेमंद एलन मस्क जल्दी ही डोजे के मुखिया के तौर पर इस्तीफा दे सकते हैं। ट्रंप की तरफ से कहा गया है कि मस्क जल्दी ही अपनी कंपनियों को चलाने के लिए वापस जा सकते हैं।
अमेरिका में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ट्रंप की टीम में सबसे चौंकाने वाला नाम एलन मस्क का था। राजनीति में अनुभव न होने के बाद भी ट्रंप ने मस्क को अपने नए नवेले दक्षता विभाग का मुखिया नियुक्त किया। एलन मस्क भी राष्ट्रपति ट्रंप की बात को मानते हुए दक्षता विभाग के मुखिया के रूप में बेहतर काम कर रहे हैं लेकिन अब चर्चा है कि जल्दी ही एलन मस्क की ट्रंप प्रशासन में भूमिका समाप्त हो सकती है। हाल ही मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि मस्क जल्दी ही अपनी कंपनियों को चलाने के लिए वापस जाने वाले हैं।
अभी तक व्हाइट हाउस या राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से डोजे को बंद करने की किसी आधिकारिक समय सीमा का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन ऐसी चर्चाएं जारी है कि जल्दी ही इसे बंद किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले ट्रंप की तरफ से डोजे को 4 जुलाई 2026 तक संचालित करने का इरादा था लेकिन मस्क के नेतृत्व में इसने बहुत ही तेजी के साथ अपने लक्ष्यों को हासिल किया है। ऐसे में इसे बंद करने की अफवाहों में और तेजी आई है। कई जगह पर यह चर्चा है कि इसे बंद करने की शुरुआत की जा चुकी है। इसमें काम करने वाले कर्मचारियों को दूसरी एजेंसियों में स्थानांतरित किया जा रहा है।
ट्रंप ने पिछले हफ्ते मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मुझे लगता है कि हम अगले दो या तीन महीनों में डोजे में काम कर रहे कर्मचारियों के काम से और भी ज्यादा खुश होंगे। क्योंकि वह लोग बहुत ही मेहनत के साथ अपने लक्ष्य को हासिल करने में लगे हुए हैं। ट्रंप की तरफ से मस्क को एक विशेष सरकारी कर्मचारी के तौर पर नियुक्त किया गया था। अमेरिकी कानून के मुताबिक इसका मतलब है कि वह 365 में से केवल 130 दिन ही काम कर सकते हैं। हालांकि मस्क की तरफ से डोजे के मुखिया के तौर पर इस्तीफा देने के लिए किसी खास तारीख की घोषणा नहीं की गई है लेकिन 30 मई को ट्रंप शपथ ग्रहण के 130 दिन पूरे हो जाएंगे। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि मस्क इस दिन या इससे पहले इस्तीफा दे सकते हैं।
बुधवार को व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने पॉलिसटिको को बताया कि मस्क जल्द ही पद को छोड़ देंगे। आपको बता दें कि एक महीने पहले ही व्हाइट हाउस की तरफ से कहा गया था कि मस्क के 130 दिन के कार्यकाल को आगे बढ़ाने के लिए कोई न कोई रास्ता खोज लिया जाएगा। 1 महीने के अंदर व्हाइट हाउस के बयानों का यह बदलाव एक नई कहानी की तरफ इशारा करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।