Hindi Newsविदेश न्यूज़donald trump ready to open sex file of big wigs chaos in america

अमेरिका में खुलेगी बड़े-बड़ों की सेक्स फाइल, डोनाल्ड ट्रंप के फैसले पर मची है हलचल; क्या है केस

  • माना जाता है कि एप्सटीन के सेक्स नेटवर्क से अमेरिका की कई प्रभावशाली हस्तियां जुड़ गई थीं। इसी केस में एप्सटीन की गर्लफ्रेंड मैक्सवेल को 20 साल कैद की सजा मिली है। फिलहाल वह जेल में ही बंद है। उस पर आरोप है कि उसने सेक्स रैकेट का संचालन किया। वहीं एप्सटीन ने खुद को फांसी लगाकर जान दे दी थी।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटनFri, 21 Feb 2025 02:59 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिका में खुलेगी बड़े-बड़ों की सेक्स फाइल, डोनाल्ड ट्रंप के फैसले पर मची है हलचल; क्या है केस

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद से ही हलचल तेज है। इसकी वजह वाइट हाउस की ओर से लिए जाने वाले फैसले हैं। अब डोनाल्ड ट्रंप एक और फैसला लेने वाले हैं, जिससे पूरे देश में हलचल मच सकती है। डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में आने से पहले ही वादा किया था कि वह राष्ट्रपति चुने गए तो फिर वह जेफरी एपस्टीन सेक्स स्कैंडल में शामिल रहे लोगों के नाम उजागर करेंगे। माना जा रहा है कि यदि फाइल खुली तो कई बड़े नामों का भी खुलासा हो सकता है, जिससे अमेरिकी राजनीति में बड़ी हलचल होगी। अमेरिका की अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी ने भी इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप कभी कोई झूठा वादा नहीं करते हैं। यदि उन्होंने कहा है तो यह फाइल खुलकर रहेगी।

बोंडी ने कहा, 'मैंने इस बारे में कल ही बात की थी। सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहना है, लेकिन आप जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप जो कहते हैं, उसे करने के लिए पूरा जोर लगाते हैं। इसलिए जो कहा है, वही वह करेंगे।' बता दें कि चुनाव के दौरान यह मामला खूब चर्चा में था। डोनाल्ड ट्रंप के अलावा बोंडी ने भी कहा था कि जेफरी एप्सटीन केस की फाइल को सार्वजनिक कर दिया जाए। यही नहीं उनका कहना था कि जो लोग नाम उजागर न करने की मांग कर रहे हैं, उनके पास इसका कानूनी आधार नहीं है। जेफरी एपस्टीन ने 2019 में जेल में ही फांसी लगाकर जान दे दी थी। तब से ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मामले में कई बड़े लोग शामिल हो सकते हैं।

बोंडी का कहना है कि लंबे समय से यह फाइलें दबी हुई हैं। इससे लोगों में निराशा है और वे चाहते हैं कि सच बाहर लाया जाए। उन्होंने कहा कि यह मानव तस्करी का भी मामला है। बोंडी ने कहा कि अमेरिका में मानव तस्करी अरबों डॉलर का बिजनेस है। जेफरी एपस्टीन अब मर गया है, जबकि इसी केस में उसकी गर्लफ्रेंड गिसलेन मैक्सवेल 20 सालों से जेल में है। बोंडी ने कहा कि इस रिपोर्ट में जिन लोगों के नाम हैं, उनके पास यह कहने का कोई कानूनी आधार नहीं है कि फाइल सार्वजनिक न की जाए। इस फाइल में कई ऐसे पीड़ितों के नाम भी हो सकते हैं, जो उस समय बच्चे रहे हों। एपस्टीन ने बड़े पैमाने पर दौलत जुटा ली थी और माना जाता है कि इस काले धंधे से ही उसने बड़ी पूंजी जुटा ली थी।

जेफरी एपस्टीन पेशे से फाइनेंसर था, लेकिन उसकी पहचान बच्चों का यौन उत्पीड़न करने वाले शख्स के तौर पर बनी। उसने कई बच्चियों का यौन उत्पीड़न किया था तो वहीं मानव तस्करी का भी आरोप उस पर है। एपस्टीन को पहली बार 2005 में तब अरेस्ट किया गया था, जब उस पर एक 14 साल की लड़की से पैसों के बदले सेक्स का आरोप लगा। इसके अलावा भी कई कम आयु की लड़कियों के यौन उत्पीड़न के आरोप उस पर लगे।

ऐसे ही एक मामले में उसे 13 महीने की जेल हो गई थी। इसके अलावा कई केस पर उस पर चल रहे थे। माना जाता है कि एप्सटीन के सेक्स नेटवर्क से अमेरिका की कई प्रभावशाली हस्तियां जुड़ गई थीं। इसी केस में एप्सटीन की गर्लफ्रेंड मैक्सवेल को 20 साल कैद की सजा मिली है। फिलहाल वह जेल में ही बंद है। उस पर आरोप है कि उसने सेक्स रैकेट का संचालन किया और वही लड़कियों को बहला-फुसलाकर ले आती थी। फिर इस गंदे धंधे में उन लोगों को धकेल दिया जाता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें