Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump breaks silence after assassination bid

कभी हार नहीं मानूंगा… जानलेवा हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अमेरिकन होने पर गर्व

  • पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर दो महीने में लगातार दूसरे जानलेवा हमले के बाद अमेरिका सहित पूरी दुनिया में खलबली मच गई है। इस हमले के बाद ट्रंप का बयान सामने आया है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 05:27 AM
share Share

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद पर हुए जानलेवा हमले के बाद कहा है कि उन्हें अमेरिकन होने पर गर्व है। ट्रंप ने पुष्टि की है कि वे सुरक्षित हैं और ठीक हैं। इससे पहले फ्लोरिडा में अपने कोर्स पर गोल्फ खेलते समय रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप पर एके-47 रायफल से हमला हुआ। ट्रंप से महज 400-500 गज की दूरी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी। हालांकि सीक्रेट सर्विस ने ट्रंप की जान बचाने में कामयाबी हासिल की। एफबीआई ने इसकी पुष्टि की है कि यह हमला ट्रंप की हत्या का प्रयास था। आरोपी फिलहाल अधिकारियों की गिरफ्त में है।

ट्रुथ सोशल पर एक लंबी पोस्ट में ट्रम्प ने कहा, "मेरे आस-पास गोलीबारी की आवाज़ें आ रही थीं लेकिन अफ़वाहों के फैलने से पहले, मैं यह बताना चाहता था कि मैं सुरक्षित और स्वस्थ हूं। कोई भी चीज़ मुझे रोक नहीं सकती। मैं कभी हार नहीं मानूंगा। ट्रंप ने आगे कहा, "मुझे समर्थन देने के लिए मैं प्यार। एकता। शांति। अमेरिका को फिर से महान बनाते हैं।"

सीक्रेट सर्विस की तारीफ

ट्रंप ने यूएस सीक्रेट सर्विस, शेरिफ़ रिक ब्रैडशॉ और सभी कानून प्रवर्तन को उन्हें सुरक्षित रखने के लिए एक बेहतरीन काम करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "जो काम किया गया वह बिल्कुल शानदार था। मुझे एक अमेरिकी होने पर बहुत गर्व है।”

यूक्रेन का कट्टर समर्थक है आरोपी

शुरुआती रिपोर्ट से पुष्टि हुई है कि कई सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने गोल्फ कोर्स की प्रॉपर्टी लाइन के पास झाड़ियों में एक बंदूकधारी पर गोली चलाई जब उसे ट्रंप के खेलने के स्थान से कुछ सौ गज की दूरी पर देखा गया। संदिग्ध की पहचान रयान राउथ के रूप में हुई है जो यूक्रेन का कट्टर समर्थक है और डेमोक्रेट है। इस बीच ट्रम्प की गतिविधियों से जुड़े एक शख्स के मुताबिक ट्रम्प सुरक्षित हैं और पाम बीच में अपने निजी क्लब में लौट आए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें