Hindi Newsविदेश न्यूज़donald trump and elon musk action on NASA will close four offices employees gets vrs offer

ट्रंप-मस्क की जोड़ी का नया कारनामा, NASA के 4 ऑफिसों पर लगेगा ताला; कर्मचारियों को VRS ऑफर

  • ट्रंप और मस्क की जोड़ी का नया कारनामा सामने आया है। उनके आदेश के बाद नासा के चार अहम ऑफिसों में ताला लगने वाला है। कर्मचारियों को वीआरएस के ऑफर मिले हैं।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 03:08 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंप-मस्क की जोड़ी का नया कारनामा, NASA के 4 ऑफिसों पर लगेगा ताला; कर्मचारियों को VRS ऑफर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सत्ता में महीने भर से ऊपर हो चुका है और उनके फैसलों ने अमेरिकियों की नींद उड़ानी लगातार जारी रखी हुई है। ट्रंप ने अरबपति कारोबारी एलन मस्क को DOGE विभाग की जिम्मेदारी दी थी, जिसका अहम काम उन विभागों और खर्चों पर नकेल कसना है, जिनकी ज्यादा जरूरत नहीं। ट्रंप और मस्क की जोड़ी ने अब अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA पर छंटनी की कैंची चलाई है। ट्रंप डाइवर्सिटी, इक्विटी और इन्क्लूजन (DEI) कार्यक्रमों को समाप्त की घोषणा पहले ही कर चुके हैं, अब NASA के कई महत्वपूर्ण कार्यालयों को बंद करने की तैयारी कर रहे हैं।

स्पेस डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, NASA का "ऑफिस ऑफ टेक्नोलॉजी, पॉलिसी एंड स्ट्रैटेजी" बंद किया जाएगा, साथ ही "ऑफिस ऑफ द चीफ साइंटिस्ट" और "डाइवर्सिटी, इक्विटी, इन्क्लूजन (DEI) एंड एक्सेसिबिलिटी ब्रांच" भी समाप्त की जाएंगी।

NASA ने कर्मचारियों को दिए VRS ऑफर

उधर, NASA ने यह स्पष्ट नहीं किया कि कितने कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी, लेकिन एजेंसी ने कहा, “सोमवार को कुछ कर्मचारियों को सूचित किया गया कि वे NASA के 'रिडक्शन इन फोर्स' (RIF) का हिस्सा हैं। यदि वे पात्र हैं, तो वे स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का विकल्प चुन सकते हैं।”

ये भी पढ़ें:चंद्रमा पर कहां गायब हो गया अमेरिका का एथेना लैंडर? टेंशन में वैज्ञानिक
ये भी पढ़ें:अब चांद पर चलेगा इंटरनेट और मोबाइल फोन, NOKIA संग NASA लॉन्च करेगा मिशन

ट्रंप के आदेश का असर

डोनाल्ड ट्रंप के पदभार संभालने के कुछ दिनों बाद ही NASA को डाइवर्सिटी, इक्विटी, इन्क्लूजन और एक्सेसिबिलिटी (DEIA) से जुड़े कार्यालयों को बंद करने की सलाह दी गई थी। NASA की कार्यवाहक प्रशासक जेनेट पेत्रो द्वारा पहले जारी एक ज्ञापन में कहा गया था, "ये कार्यक्रम अमेरिकियों को नस्ल के आधार पर विभाजित करते हैं, करदाताओं के पैसे की बर्बादी करते हैं और शर्मनाक भेदभाव को बढ़ावा देते हैं। इससे प्रतिकूल परिणाम हो सकते हैं।"

NASA को जल्द मिलेगा नया प्रमुख

NASA को जल्द ही नया प्रशासक जैरेड आइजैकमैन मिलेगा, जो एक अरबपति हैं। उन्होंने एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ दो निजी अंतरिक्ष अभियानों को वित्त पोषित किया और उनमें उड़ान भी भरी। अब सभी की नजर इस पर है कि वह $25 बिलियन (लगभग 2 लाख करोड़ रुपये) के बजट वाले NASA को किन नई पहलों की ओर ले जाते हैं।

एलन मस्क NASA में कार्यबल कम करने और संघीय खर्च को बचाने की दिशा में काम कर रहे हैं, इस पूरी प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। मस्क की ट्रंप और आइजैकमैन के साथ नज़दीकी, NASA की कार्यशैली को प्रभावित कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।