Hindi Newsविदेश न्यूज़donald trump again says will take panama canal and greenland

पनामा और ग्रीनलैंड लेकर रहेंगे; डोनाल्ड ट्रंप के खतरनाक इरादे, पर जेलेंस्की की तारीफ

  • डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर कहा कि उसकी तरफ से भारी टैक्स अमेरिकी समान पर लगाया जा रहा है। अब हम भी जवाबी टैक्स लगाएंगे। 2 अप्रैल से इस फैसले को लागू कर दिया जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान वोलोदिमीर जेलेंस्की का भी जिक्र किया और कहा कि अब उनका रुख सही है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 09:57 AM
share Share
Follow Us on
पनामा और ग्रीनलैंड लेकर रहेंगे; डोनाल्ड ट्रंप के खतरनाक इरादे, पर जेलेंस्की की तारीफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी संसद से संयुक्त सत्र को संबोधित किया है। उन्होंने अपने आक्रामक तेवर जारी रखते हुए कहा कि अमेरिकी पनामा नहर और ग्रीनलैंड को लेकर रहेगा। उन्होंने कहा कि हम पनामा नहर पर किसी भी तरह से कब्जा जमा कर रहेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रीनलैंड को भी किसी भी तरह से लेंगे। इस दौरान उन्होंने भारत से लेकर चीन और रूस तक का जिक्र किया। डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर कहा कि उसकी तरफ से भारी टैक्स अमेरिकी समान पर लगाया जा रहा है। अब हम भी जवाबी टैक्स लगाएंगे। 2 अप्रैल से इस फैसले को लागू कर दिया जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान वोलोदिमीर जेलेंस्की का भी जिक्र किया और कहा कि अब उनका रुख सही है।

उन्होंने कहा कि जेलेंस्की ने लेटर भेजा है और कहा कि हम खनिजों पर अधिकार देने के लिए तैयार हैं। यह डील यूक्रेन को मजबूत करेगी और युद्ध भी रुकेगा। यही नहीं उन्होंने कहा कि जेलेंस्की ने अब इच्छा जाहिर कर दी है कि वह रूस के साथ जंग समाप्त करने के लिए वार्ता को तैयार हैं। उन्होंने कहा, 'आज मुझे एक अहम लेटर मिला है, जिसे वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भेजा है। इस लेटर में लिखा है कि यूक्रेन बातचीत के लिए तैयार है। यूक्रेन के लोगों से ज्यादा शांति की चाहत किसी और की नहीं है।' डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान अहम है क्योंकि पिछले सप्ताह ही यूक्रेनी राष्ट्रपति के साथ उनकी वाइट हाउस में तीखी बहस हो गई थी। मीडिया के सामने दो देशों के नेता जिस तरह भिड़ रहे थे, वैसा नजारा वैश्विक कूटनीति में दुर्लभ होता है।

डोनाल्ड ट्रंप ने संसद में जो भाषण दिया है, वह भारत की चिंताओं को भी बढ़ाने वाला है। उन्होंने कहा कि भारत बहुत ज्यादा टैक्स लगाता है, जो अनुचित है। इसके जवाब में भी हम भी टैरिफ लगाएंगे। ट्रंप ने साथ ही घोषणा की कि अगले महीने से जवाबी शुल्क लगाए जाएंगे। राष्ट्रपति ने जवाबी शुल्क को लेकर अपना पक्ष रखा और कहा कि ये दो अप्रैल से लगाए जाएंगे। वह अन्य देशों से आयात पर वही शुल्क लगाना चाहते हैं, जो वे देश अमेरिका से होने वाले निर्यात पर लगाते हैं। ट्रंप ने मंगलवार रात कांग्रेस (अमेरिकी संसद) के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘अन्य देशों ने दशकों से हमारे खिलाफ शुल्क लगाए हैं और अब हमारी बारी है कि हम उन देशों के खिलाफ इसका इस्तेमाल करें।'

उन्होंने कहा कि यूरोपियन यूनियन, चीन, ब्राजील, भारत, मेक्सिको और कनाडा क्या आपने उनके बारे में सुना है। ऐसे अनेक देश हैं जो हमारी तुलना में हमसे बहुत अधिक शुल्क वसूलते हैं। यह बिल्कुल अनुचित है।’ ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में अपने दूसरे कार्यकाल में कांग्रेस को पहली बार संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, ‘भारत हमसे 100 प्रतिशत से अधिक ऑटो शुल्क वसूलता है।’ फरवरी में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि उनका प्रशासन ‘‘जल्द’’ भारत और चीन जैसे देशों पर जवाबी शुल्क लगाएगा। उन्होंने पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान भी यह कहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें