आप चींटियों को कुचल देती हैं क्या? रिपोर्टर ने जॉर्जिया मेलोनी से पूछा अनोखा सवाल, मिला ये जवाब
- इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिपोर्टर ने एक ऐसा सवाल पूछ लिया जिसे सुनकर वह हैरान रह गईं। हालांकि मेलोनी इस सवाल का दिलचस्प जवाब भी दिया।
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ हाल में एक दिलचस्प वाकया हुआ। दरअसल प्रधानमंत्री मेलोनी गुरुवार को रोम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रही थीं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को लेकर गंभीर बातचीत चल रही थी। रोम में दो घंटे तक चले इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेलोनी ने कई सवालों के जवाब दिए। हालांकि इस दौरान एक शख्स ने एक सवाल पूछ लिया जिसे सुनकर वह हैरान रह गईं। पत्रकार ने मेलोनी ने चींटियों से जुड़ा एक दिलचस्प सवाल पूछा जिसका मेलोनी ने जवाब भी दिया।
कांफ्रेंस में एक वीडियो जर्नलिस्ट ने पीएम मेलोनी से पूछा, "मैं आपसे एक बहुत ही आसान सवाल पूछना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि यह एक अच्छा सवाल भी होगा। प्रधानमंत्री जी, क्या आप चींटियों को कुचल देती हैं? क्या आप चलते समय उन पर ध्यान देती हैं?" सवाल सुनते ही मेलोनी हंसने लगीं। उन्हें थोड़ा आश्चर्य भी हुआ।
रिपोर्टर ने बताया कि यह सवाल एक लोक कहावत से जुड़ा है, जिसके मुताबिक यह कहा जाता है कि चींटियों पर पैर रखने से बारिश होती है। मेलोनी ने हाजिरजवाबी दिखाते हुए कहा, "क्या मैं चींटियों पर पैर रख देती हूं? खैर अगर मैं उन्हें देखती हूं तो ऐसा नहीं करती। लेकिन मैं उन्हें हर समय नहीं देख पाती। क्या यह सही जवाब है? मुझे नहीं पता। मैं इस पर क्या ही कहूं? मैं असमंजस में हूं दोस्तों।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।