Hindi Newsविदेश न्यूज़Diwali greetings from world leaders for PM Modi and Indians across countries

बनी रहे इजरायल-भारत की दोस्ती… नेतान्याहू ने खास अंदाज में PM मोदी को दी दिवाली की शुभकामनाएं

  • दिवाली के मौके पर दुनियाभर के नेताओं ने पीएम मोदी और भारतवासियों को शुभकामनाएं भेजी हैं। इस सूची में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से लेकर यूएई के शेख मोहम्मद तक का नाम शामिल है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 Nov 2024 09:59 AM
share Share

भारत सहित दुनियाभर में रोशनी के पर्व दिवाली की धूम है। इस बीच दुनिया के कई देशों के नेताओं ने भारत के लोगों को इस त्योहार के मौके पर अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं। गुरुवार को इजरायल, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, यूएई समेत कई अन्य राष्ट्र प्रमुखों ने सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतवासियों को दिवाली के मौके पर संदेश भेजे। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी को अपना खास दोस्त बताते हुए यह कामना की कि इजरायल और भारत की दोस्ती आगे भी बनी रहे। वहीं इजरायल के विदेश मंत्री ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को बधाई दी और भारत इजरायल की समृद्धि की प्रार्थना की।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लिखा, "मैं अपने प्रिय मित्र भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के सभी लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं। दोनों देशों के बीच दोस्ती गहरी है और आगे भी बनी रहे।" इजरायल के विदेश मंत्री इजरायल कैट्ज़ ने एस. जयशंकर को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "मेरे मित्र एस. जयशंकर, मैं आपको और भारत के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं। इजरायल और भारत लोकतंत्र, आजादी और एक उज्जवल भविष्य के लिए समान मूल्यों को साझा करते हैं। प्रकाश का यह त्योहार हम सभी के लिए खुशी, समृद्धि और शांति लाए।"

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने भी भारतीयों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, “ब्रिटेन भर में दिवाली मना रहे सभी लोगों को मेरी शुभकामनाएं। मैं आपको और आपके परिवार को खुशियों से भरे उत्सव की शुभकामनाएं देता हूं। यह साथ आने और नई शुरुआत का समय है और उस प्रकाश की ओर का देखने का क्षण है जो हमेशा अंधकार पर विजय प्राप्त करता है।"

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने भी भारतीयों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, “ब्रिटेन भर में दिवाली मना रहे सभी लोगों को मेरी शुभकामनाएं। मैं आपको और आपके परिवार को खुशियों से भरे उत्सव की शुभकामनाएं देता हूं। यह साथ आने और नई शुरुआत का समय है और उस प्रकाश की ओर का देखने का क्षण है जो हमेशा अंधकार पर विजय प्राप्त करता है।"

|#+|

दुबई के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन रशीद ने शुभकामनाएं देते हुए हिंदी में पोस्ट किया, "यूएई और दुनिया भर में दीपावली मनाने वाले सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं। रोशनी का यह त्योहार आपके और आपके प्रियजनों के लिए खुशियां और शांति लाए और उन्हें हमेशा सुरक्षित रखे। आपके दिलों में रोशनी आपको सद्भाव, करुणा और एकता के मार्ग पर ले जाए। हैप्पी दीपावली!" वहीं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, "सभी लोगों को रोशनी के त्योहार की शुभकामनाएं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें