Hindi Newsविदेश न्यूज़Did Donald Trump soften on China after becoming President Said Maybe I will not impose tariff on them now

राष्ट्रपति बनने के बाद चीन पर नरम हुए डोनाल्ड ट्रंप? बोले- शायद अब उन पर टैरिफ नहीं लगाऊंगा

  • Donald Trump on China: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने पूरे चुनावी अभियान के दौरान चीन के ऊपर आर्थिक रूप से लगाम कसने की बात कहते आ रहे हैं। पद की शपथ के बाद भी उन्होंने अपने यह इरादे दोहराए थे। लेकिन अब उन्होंने कहा है कि शायद वह चीन पर टैरिफ नहीं लगाएंगे।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 Jan 2025 04:53 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रपति बनने के बाद चीन पर नरम हुए डोनाल्ड ट्रंप? बोले- शायद अब उन पर टैरिफ नहीं लगाऊंगा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने चुनावी अभियान के दौरान लगातार चीन पर टैरिफ लगाने की बात करते हुए नजर आए थे। लेकिन शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप के व्यवहार में चीन को लेकर नरमी देखी गई है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि अब वह शायद चीन पर टैरिफ नहीं लगाएंगे। इससे पहले ट्रंप ने चीनी सोशल मीडिया एप टिकटॉक को बैन करने के फैसले पर भी रोक लगाकर उसकी समय सीमा बढ़ा दी थी।

फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ ताइवान और व्यापार पर कोई समझौती कर सकते हैं? इसका जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि मैं ऐसा कर सकता हूं। क्योंकि चीन को जो चाहिए हैं वह हमारे पास है। चीन कभी नहीं चाहेगा कि अमेरिका उस पर टैरिफ लगाए।

ट्रंप ने कहा कि हमारे पास चीन को लेकर टैरिफ एक बहुत बड़ी शक्ति है। मैं इसका उपयोग नहीं करना चाहता हूं। लेकिन अगर हमें चीन के साथ कोई समझौता करना है तो यह हमारा सबसे बड़ा हथियार है।

ये भी पढ़ें:शपथ लिए हफ्ता भी न हुआ,तीसरी बार राष्ट्रपति बनने की तैयारी शुरू; चला ट्रंप कार्ड
ये भी पढ़ें:अमेरिका में पकड़े गए 500 से ज्यादा घुसपैठिये, सैन्य विमान में बिठाकर बाहर छोड़े

इससे पहले शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप ने चीन को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि वह सभी चीनी आयातों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लागू करेंगे। चुनावी अभियान के दौरान ट्रंप ने चीन को लेकर अपने कड़े रुख का उदाहरण दिया था। उन्होंने कहा था कि अमेरिका चीन पर 60 प्रतिशत की लेवी भी लगा सकता है। इस पर चीन ने जवाब दिया था कि व्यापार युद्ध किसी भी देश के लिए भला नहीं होता। लेकिन अगर अमेरिका के राष्ट्रपति यही चाहते हैं तो हम अपने आर्थिक हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें