Hindi Newsविदेश न्यूज़china told pakistan save chinese people from terrorist attack

आतंकी हमलों से चीनी नागरिकों को बचाओ वरना… चीन ने पाकिस्तान को फिर हड़काया

  • पाकिस्तान में आतंकी हमलों में चीनी नागरिकों की मौत को लेकर बीजिंग ने एक बार फिर शहबाज सरकार को हड़काया। कहा कि बिना सुरक्षित माहौल के पाकिस्तान सरकार कुछ भी हासिल नहीं कर पाएगी।

Gaurav Kala इस्लामाबाद, वार्ताWed, 30 Oct 2024 09:10 PM
share Share

पाकिस्तान में आतंकी हमलों में चीनी नागरिकों की मौत को लेकर बीजिंग ने एक बार फिर शहबाज सरकार को हड़काया। इस्लामाबाद में चीनी राजदूत ने दो टूक शब्दों कहा कि बिना सुरक्षित माहौल के पाकिस्तान सरकार कुछ भी हासिल नहीं कर पाएगी। उन्होंने कहा कि केवल छह माह के भीतर दो आतंकी हमलों में चीनी नागरिकों को निशाना बनाया गया और इसे हम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस्लामाबाद चीन से आतंकी हमलों को रोकने और चीनी नागरिकों को सुरक्षा देने के वादे कर चुका है।

बीजिंग ने इस तथ्य को “अस्वीकार्य” करार दिया कि पाकिस्तान में केवल छह महीने के भीतर दो घातक आतंकवादी हमलों में चीनी नागरिकों को निशाना बनाया गया और मांग की गई कि इस्लामाबाद को सभी चीन विरोधी आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करनी चाहिए।

पाकिस्तान में चीनी राजदूत जियांग ज़ैडोंग ने 'चीन एट 75' शीर्षक वाले एक सेमिनार में बोलते हुए कहा कि सुरक्षा चूक बहु-अरब डॉलर की सीपीईसी परियोजना के लिए सबसे बड़ी बाधा है। उन्होंने जोर देकर कहा, “सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण के बिना कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता।”

गौरतलब है कि इस साल मार्च में बलूचिस्तान प्रांत के ग्वादर के पास चीनी श्रमिकों के काफिले पर हुए हमले में दो चीनी नागरिकों की मौत हो गई थी। अलगाववादी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें