चीन ने दुनिया की सबसे तेज ट्रेन चलाई, 450 किमी प्रतिघंटा की गति से भर सकती है फर्राटा
- चाइना स्टेट रेलवे ग्रुप कंपनी (चाइना रेलवे) के अनुसार, सीआर450 प्रोटोटाइप के रूप में नया मॉडल जाने जाएगा। इससे यात्रा का समय और भी ज्यादा कम होगा। इसके अलावा कनेक्टिविटी भी सुधरेगी।
चीन ने रविवार को अपनी हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन के अपडेट किए हुए मॉडल का ट्रायल किया। ट्रेन निर्माता का दावा है कि परीक्षण के दौरान इसकी गति 450 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई। इस तरह यह दुनिया की सबसे तेज हाई-स्पीड ट्रेन बन गई है। चाइना स्टेट रेलवे ग्रुप कंपनी (चाइना रेलवे) के अनुसार, सीआर450 प्रोटोटाइप के रूप में नया मॉडल जाने जाएगा। इससे यात्रा का समय और भी ज्यादा कम होगा। इसके अलावा कनेक्टिविटी भी सुधरेगी, जिससे यात्रियों के लिए यात्रा अधिक सुविधाजनक हो जाएगी। सरकारी मीडिया ने बताया कि सीआर450 प्रोटोटाइप की ट्रायल गति 450 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई।
सरकारी समचाार एजेंसी शिन्हुआ की खबर में कहा गया कि यह वर्तमान में सेवा में मौजूद सीआर400 फक्सिंग हाई-स्पीड रेल (HSR) से काफी तेज है, जो 350 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलती है। खबर में आगे कहा गया कि चीन रेलवे प्रोटोटाइप के लिए लाइन परीक्षणों की एक श्रृंखला तैयार करेगा। साथ ही, तकनीकी संकेतकों को अनुकूलित किया जाएगा। इससे यह सुनिश्चित होगा कि सीआर450 जल्द से जल्द वाणिज्यिक सेवा के लिए इस्तेमाल होने लगे। ताजा आंकड़ों के अनुसार, चीन के ऑपरेशनल एचएसआर ट्रैक करीब 47,000 किलोमीटर तक पहुंच गए हैं, जो देश के प्रमुख शहरों को जोड़ते हैं।
एचएसआर नेटवर्क के विस्तार पर जोर
हालांकि, इनसे अभी लाभ नहीं मिल पा रहा है। यह जरूर है कि एचएसआर नेटवर्क विस्तार ने देश के आर्थिक और सामाजिक विकास में अहम भूमिका निभाई है। यात्रा का समय कम हुआ है और रेलवे मार्गों पर औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिला है। आंतरिक सर्वे बताते हैं कि बीजिंग-शंघाई ट्रेन सर्विस सबसे अधिक लाभदायक रहा। दूसरे शहरों में नेटवर्क अभी आकर्षक नहीं बन पाए हैं। कुछ कुछ समय में चीन के एचएसआर ने थाईलैंड और इंडोनेशिया में नेटवर्क निर्यात किया है। सर्बिया में बेलग्रेड-नोवी सैड एचएसआर का निर्माण किया गया है। इस तरह, चीनी सरकार की ओर से रेलवे के विकास पर काफी जोर दिया जा रहा है, जिससे विकास की पटरी पर तेजी से दौड़ा जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।