Hindi Newsविदेश न्यूज़china president xi jinping likely not to attend donald trump ceremony

डोनाल्ड ट्रंप से इस कदर चिढ़े शी जिनपिंग, बुलावे के बाद भी शपथ ग्रहण में नहीं जाएंगे चीनी राष्ट्रपति

  • राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को टैरिफ बाढ़ाने की धमकी दे दी थी। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि बुलावे के बाद भी शी जिनपिंग ट्रंप के शपथ ग्रहण में नहीं जाएंगे।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Dec 2024 08:19 AM
share Share
Follow Us on

अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के लिए 20 जनवरी को शपथ ग्रहण होना है। इस कार्यक्रम में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी आमंत्रित किया गया है। डोनाल्ड ट्रंप से शी जिनपिंग इस कदर चिढ़े हैं कि वह इस कार्यक्रम से किनारा ही करना चाहते हैं। टैरिफ बढ़ाने की धमकी के बीच सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि शी जिनपिंग के इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना ना के के बराबर है। सूत्रों के हवाले से बताया गया कि अमेरिका में चीन के राजदूत अपनी पत्नी के साथ समारोह में शामिल हो सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम के जिम्मेदार अधिकारियों ने अपने साथियों को डिप्लोमैटिक प्रोटोकॉल का काम सौंप दिया है। वहीं गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, चीन के साथ हमारे संबंध अच्छे हैं। राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हमारी कुछ मुद्दों को लेकर बातचीत होती रहती है। बता दें कि हाल ही में अमेरिकी एजेंसियों ने चीन पर आरोप लगाया था कि वह टेलीकॉम कंपनियों को हैक करने की कोशिश कर रहा है। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेन्स के फोन हैकिंग की भी कोशिश की गई थी।

चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को टैरिफ में इजाफे की भी धमकी दे दी थी। ट्रंप ने कहा था कि अमेरिकी सरकार ने चीनी कंपनी बाइटडांस के लिए 19 जनवरी की समय सीमा निर्धारित कर दी है। या तो इस ऐप को बेच दिया जाए या फिर अमेरिकी प्रतिबंधों के लिए चीन तैयार रहे।

डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बाद शी जिनपिंग की तरफ से भी कड़ी प्रतिक्रिया आई थी। उन्होंने कहा था कि टैरिफ और टेक्नॉलजी को लेकर लड़ाई में जीत किसी की नहीं होने वाली है। उन्होंने कहा कि चीन अपने हितों की रक्षा करने में पीछे नहीं रहेगा। अमेरिका और चीन के बीच रिश्ते पिछले कुछ सालों से अच्छे नहीं हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 60 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी थी।इसके अलावा ट्रंप ने यह भी कहा था कि अगर चीन फेंटेनाइल पर लगाम नहीं लगाता तो 10 फीसदी अतिरिक्त शुल्क भी लगा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें