China Loan Creating Problems for Maldives Jinping Plays Game with Mohamed Muizzu दोस्ती का हाथ बढ़ा चीन ने कर दिया मालदीव संग खेल, मुइज्जू को जिनपिंग ने कहीं का नहीं छोड़ा?, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़China Loan Creating Problems for Maldives Jinping Plays Game with Mohamed Muizzu

दोस्ती का हाथ बढ़ा चीन ने कर दिया मालदीव संग खेल, मुइज्जू को जिनपिंग ने कहीं का नहीं छोड़ा?

  • मालदीव का कुल कर्ज 3 बिलियन अमरीकी डॉलर से बढ़कर मार्च 2024 तक 8.2 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया है। 2029 तक यह 11 बिलियन अमरीकी डॉलर से अधिक हो जाएगा। वर्तमान ऋण में से 3.4 बिलियन अमरीकी डॉलर बाहरी है, जिसमें चीन प्रमुख लेनदार हैं।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, बीजिंगThu, 13 March 2025 07:18 PM
share Share
Follow Us on
दोस्ती का हाथ बढ़ा चीन ने कर दिया मालदीव संग खेल, मुइज्जू को जिनपिंग ने कहीं का नहीं छोड़ा?

चीन की दोस्ती मालदीव को भारी पड़ने लगी है। अंदेशा जताया जा रहा है कि मोहम्मद मुइज्जू के देश का भी हाल पाकिस्तान और श्रीलंका की तरह न हो जाए। दरअसल, चीन ने मालदीव को भारी भरकम कर्ज दिया हुआ है, जिससे अब द्वीप देश भारी आर्थिक संकट में घिरता जा रहा। मालदीव बढ़ते कर्ज संकट से जूझ रहा है, जो उसकी आर्थिक संप्रभुता के लिए खतरा बन गया है। मालीदव में विदेशी मुद्रा भंडार खतरनाक स्तर तक कम हो गया है, जबकि भारी ऋण चुकाने की गंभीर स्थिति बनी हुई है। मानवाधिकार अधिवक्ता और स्वतंत्र पत्रकार दिमित्रा स्टाइकौ द्वारा 'मीडियम' पर लिखे गए एक लेख के अनुसार, चीन की ऋण देने की प्रथाओं और व्यापार नीतियों ने द्वीप राष्ट्र की वित्तीय गिरावट को काफी हद तक बढ़ा दिया है। इससे साफ है कि मदद का हाथ बढ़ाने वाले जिनपिंग ने मालदीव संग ही खेल कर दिया।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, दिमित्रा ने लिखा, "ऋण समस्या का पैमाना चौंका देने वाला है। मालदीव का कुल ऋण स्टॉक 2018 में 3 बिलियन अमरीकी डॉलर से बढ़कर मार्च 2024 तक 8.2 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया है, अनुमान है कि 2029 तक यह 11 बिलियन अमरीकी डॉलर से अधिक हो जाएगा। वर्तमान ऋण में से 3.4 बिलियन अमरीकी डॉलर बाहरी है, जिसमें चीन प्रमुख लेनदार हैं।" तत्काल वित्तीय चुनौती चुनौतीपूर्ण है। मालदीव को 2025 में 600 मिलियन अमरीकी डॉलर और 2026 में 1 बिलियन अमरीकी डॉलर के चौंका देने वाले बाहरी ऋण की सेवा करने की आवश्यकता है।

मालदीव की क्रेडिट रेटिंग भी हुई कम

मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण द्वारा रखे गए उपयोग योग्य विदेशी मुद्रा भंडार दिसंबर 2024 तक 65 मिलियन अमरीकी डॉलर से कम था, जो जुलाई 2024 में 21.97 मिलियन अमरीकी डॉलर के खतरनाक निम्न स्तर से सुधार है। हालांकि, अगस्त के मध्य में भंडार कुछ समय के लिए निगेटिव हो गया, जिससे भुगतान संतुलन संकट आ गया था। इसके जवाब में, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों ने देश की क्रेडिट रेटिंग घटा दी है। फिच ने जून और अगस्त में लगातार कटौती करते हुए मालदीव की रेटिंग को तीन पायदान नीचे कर दिया, जबकि मूडीज ने सरकार की दीर्घकालिक स्थानीय और विदेशी मुद्रा जारीकर्ता रेटिंग के लिए नकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखा।

ये भी पढ़ें:AI से लैस है भारत की संसद, मुरीद हुए मालदीव के स्पीकर; ओम बिरला से मांगी मदद
ये भी पढ़ें:मालदीव की बर्बादी तय? मुइज्जू को भारत का सख्त संदेश, चीन-तुर्किये को भी लपेटा

'चीन से आयात 65 मिलियन अमेरिकी डॉलर'

आर्टिकल में आगे कहा गया है कि लगभग 700 मिलियन अमेरिकी डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार में मालदीव का निर्यात 3 प्रतिशत से भी कम है, जबकि चीन का आयात हिस्सा 97 प्रतिशत है। एफटीए के तहत मालदीव ने चीन से आयात होने वाले 91 प्रतिशत सामानों पर टैरिफ हटा दिया, लेकिन देश के सीमित निर्यात आधार को देखते हुए इससे कोई खास लाभ नहीं हुआ। एफटीए के लागू होने के दो महीने के भीतर ही चीन से आयात बढ़कर 65 मिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया, जो पिछले साल की इसी अवधि के दौरान 43 मिलियन अमेरिकी डॉलर था। इससे भी ज्यादा चिंता की बात यह है कि आयात शुल्क से सरकारी राजस्व में भारी गिरावट आई है, जो 64 अमेरिकी डॉलर घटकर 385 मिलियन एमवीआर से सिर्फ़ 138 मिलियन एमवीआर रह गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।