Hindi Newsदेश न्यूज़Maldives Speaker Abdulla requests Om Birla to extend support to help Maldives Majilis digitise archives

AI से लैस है भारत की संसद, मुरीद हुए मालदीव के स्पीकर; इस काम के लिए ओम बिरला से मांगी मदद

  • भारत की संसद दुनिया की सबसे आधुनिक संसदों में से एक है। इस संसद भवन में कार्यालयों को 'अल्ट्रा-मॉडर्न' फैशन में डिजाइन किया गया है और लगभग हर स्तर पर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 11 Feb 2025 03:02 PM
share Share
Follow Us on
AI से लैस है भारत की संसद, मुरीद हुए मालदीव के स्पीकर; इस काम के लिए ओम बिरला से मांगी मदद

मालदीव की संसद के स्पीकर अब्दुल रहीम अब्दुल्ला ने अपने संसदीय शिष्टमंडल के साथ मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही देखी। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार सुबह सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर लोकसभा कक्ष की अतिथि दीर्घा में बैठे मालदीव की ‘पीपल्स मजलिस’ के स्पीकर अब्दुल रहीम अब्दुल्ला और उनके साथ भारत आए प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। पूरे सदन ने मेजें थपथपाकर मेहमानों का अभिवादन किया।

मालदीव के स्पीकर अब्दुल रहीम अब्दुल्ला ने भारतीय संसद में डिजिटलीकरण और तकनीक के इस्तेमाल की सराहना की। उन्होंने खास तौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस्तेमाल को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से चर्चा की। मालदीव के स्पीकर ने लोकसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया कि भारतीय संसद मालदीव की मजलिस को भी डिजिटल आर्काइविंग में सहयोग दे, ताकि उनके संसदीय रिकॉर्ड को आधुनिक तकनीक से संरक्षित किया जा सके। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आश्वासन दिया कि मालदीव की संसद को हरसंभव तकनीकी सहायता दी जाएगी।

बता दें कि भारत की संसद दुनिया की सबसे आधुनिक संसदों में से एक है। इस संसद भवन में कार्यालयों को 'अल्ट्रा-मॉडर्न' फैशन में डिजाइन किया गया है और लगभग हर स्तर पर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है। संसद के डिजिटल सिस्टम पर सांसद पूरे कामकाज के ब्योरे के अलावा उनके संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज भी देख सकते हैं। कुल मिलाकर संसद को पेपर लैस करने की दिशा में भी काम किया जा रहा है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि अब भारत का बजट पेपर के बजाय एक टैबलेट पर पेश किया जाता है।

ये भी पढ़ें:मालदीव की बल्ले-बल्ले, भारत ने बढ़ाई आर्थिक मदद; फिर भी टॉप पर है ये पड़ोसी देश
ये भी पढ़ें:एक झटके में भारत ने होश लगाए ठिकाने, कैसे मालदीव को भारी पड़ी 'दुश्मनी'

भारत और मालदीव के बीच संसदीय सहयोग को बढ़ाने के उद्देश्य से इस दौरे को अहम माना जा रहा है। भारतीय संसद के डिजिटलीकरण से सीख लेते हुए मालदीव अपनी संसद को तकनीकी रूप से अधिक उन्नत बनाने की दिशा में आगे बढ़ना चाहता है। बिरला ने कहा कि मालदीव के शिष्टमंडल के दौरे से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे। लोकसभा अध्यक्ष ने भारत में उनके सफल, सुखद और मंगलमय प्रवास की कामना की तथा मालदीव की जनता के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त कीं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें