China launches massive military drills around Taiwan first after Trump second presidency अमेरिका-जापान ने मिलाए सुर तो चीन का चढ़ा पारा; आसमान से जमीन तक ताइवान को घेरा, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़China launches massive military drills around Taiwan first after Trump second presidency

अमेरिका-जापान ने मिलाए सुर तो चीन का चढ़ा पारा; आसमान से जमीन तक ताइवान को घेरा

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने के बाद चीन ने पहली बार ताइवान में इतना बड़ा सैन्य अभ्यास शुरू किया है। इससे पहले अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ जापान के दौरे पर पहुंचे थे जहां दोनों देशों ने चीन की आक्रामकता पर लगाम लगाने की बात कही थी।

Jagriti Kumari पीटीआईTue, 1 April 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिका-जापान ने मिलाए सुर तो चीन का चढ़ा पारा; आसमान से जमीन तक ताइवान को घेरा

प्रशांत महासागर में चीन की हरकतों से तनाव एक बार फिर बढ़ गया है। चीन ने मंगलवार को ताइवान में बड़े पैमाने पर संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है जिससे क्षेत्र में हलचल शुरू हो गई है। चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के पूर्वी थिएटर कमांड ने ताइवान द्वीप के आसपास संयुक्त अभ्यास करना शुरू कर दिया है। सरकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ के हवाले से बताया गया है कि चीन ने ताइवान में अपनी सेना, नौसेना, वायु सेना सहित कई रॉकेटों और मिसाइलों की तैनाती की है।

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने के बाद यह पहली बार है जब चीन ने ताइवान के खिलाफ इतने बड़े स्तर पर सैन्य अभ्यास शुरू किया है। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसने 13 चीनी युद्धपोतों, 71 सैन्य विमानों और चार तट रक्षक जहाजों का पता लगाया है।

चीन ने हाल ही में अमेरिका और जापान के बीच हुई अहम बैठक के ठीक बाद यह कदम उठाया है। रविवार को अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ की जापान यात्रा के दौरान जापान और अमेरिका ने क्षेत्र में चीन की बढ़ती आक्रामकता के बीच इस साझेदारी को मजबूत करने पर जोर दिया था। हेगसेथ ने कहा था कि अमेरिका चीन की बढ़ती आक्रामकता के सामने जापान के साथ खड़ा है। अमेरिकी रक्षा सचिव ने यह भी कहा है कि उनका देश ताइवान सहित पूरे इंडो-पैसिफिक में चीन का मजबूती से सामना करेगा।

ये भी पढ़ें:बांग्लादेश के टुकड़े कर दो, यूनुस के चीनी निमंत्रण पर भड़के पूर्वोत्तर के नेता
ये भी पढ़ें:'समंदर के संरक्षक हम, भारत का नहीं लेना देना'; मोहम्मद यूनुस के विवादित बोल
ये भी पढ़ें:भारतीय अरबपतियों ने चीन को पछाड़ा, यह शहर है दुनिया का बिलेनियर कैपिटल

वहीं हेगसेथ की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन ने कहा था कि अमेरिका इस क्षेत्र पर टिप्पणी कर वैचारिक विरोध को और भड़का रहा है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि चीन को खतरा बताकर और इसे बहाने के तौर पर इस्तेमाल करके, अमेरिका वैचारिक विरोध को भड़का रहा है और विभाजन की नीति को बढ़ावा दे रहा है। वहीं ताइवान से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "हम अमेरिका के लोगों से कहना चाहते हैं कि वे चीन पर कंट्रोल करने के लिए ताइवान का इस्तेमाल करने का भ्रम दिमाग ने निकाल दें।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।