Hindi Newsविदेश न्यूज़china hit and run driver rams car into crowd killed at least 35 people

चीन में हिट एंड रन, सनकी ड्राइवर ने स्पोर्ट्स सेंटर में सैकड़ों की भीड़ पर चढ़ाई कार; 35 मरे

  • चीन के झुहाई शहर में एक सनकी ड्राइवर ने स्पोर्ट्स सेंटर में व्यायाम कर रहे सैकड़ों की भीड़ पर कार चढ़ा दी। इस घटना में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 06:53 PM
share Share

चीन में हिट एंड रन की भयावह घटना सामने आई है। दक्षिण चीन के झुहाई शहर में एक सनकी ड्राइवर ने स्पोर्ट्स सेंटर में व्यायाम कर रहे सैकड़ों की भीड़ पर कार चढ़ा दी। इस घटना में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई और 43 से अधिक घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि क्या यह हमला हादसा था या साजिश।

एपी की रिपोर्ट के अनुसार, घटना चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा आयोजित झुहाई एयरशो से एक दिन पहले सोमवार को हुई। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, ड्राइवर की पहचान फैन (62 वर्ष) के रूप में हुई है। झुहाई के शांग चोंग अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि उनके पास कुछ घायल लोग आए थे, जो उपचार के बाद चले गए।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक फायर कर्मी घायल व्यक्ति को सीपीआर करते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में दर्जनों लोग स्पोर्ट्स सेंटर के रनिंग ट्रैक पर बेसुध लेटे हुए थे। घायलों में एक महिला चिल्ला रही है, "मेरा पैर टूट गया है।"

एपी ने बताया कि सोमवार रात की घटना के बारे में चीनी मीडिया के लेख हटा दिए गए हैं। गौरतलब है कि शियांगझोऊ जिले में झुहाई शहर खेल केंद्र के रूप में विख्यात है। यहां लोग ट्रैक मैदान पर दौड़ते हैं, फुटबॉल खेलते हैं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शरीक होते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें