विनर को गाय, मछली और मुर्गा... चीन में मैराथन जीतने पर अजब-गजब इनामों की चर्चा, क्या वजह
- चीन में आगामी 29 दिसंबर को हाफ मैराथन का आयोजन होने वाला है। इससे पहले आयोजनकर्ताओं ने अजीबो-गरीब इनामों की घोषणा की है। पहले नंबर पर आने वाले को गाय, दूसरे को मछली और तीसरे नंबर पर आने वाले को जंगली मुर्गा दिया जाएगा।
चीन में अगले कुछ दिनों में हाफ मैराथन का आयोजन होना है। इससे पहले ही यह प्रतियोगिता सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है। चीन हर साल बड़ी संख्या में इस तरह के आयोजन करता है, लेकिन इस बार विजेताओं को मिलने वाले अजब-गजब इनामों ने लोगों का ध्यान खींचा है। आयोजन आगामी 29 दिसंबर को होगा। इसमें पहले नंबर पर आने वाले प्रतिभागी को इनाम के तौर पर गाय दी जाएगी। दूसरे और तीसरे नंबर पर आने वाले को मछली और जंगली मुर्गा मिलेगा। इस अजीबो-गरीब इनाम के पीछे की वजह भी सामने आई है।
चीनी एथलेटिक्स एसोसिएशन के अनुसार, हाल के वर्षों में चीन में मैराथन के आयोजन में वृद्धि देखी गई है। 2023 में देश भर में कुल 622 मैराथन और हाफ मैराथन आयोजित किए गए, औसतन प्रति दिन लगभग दो मैराथन का आयोजन हुआ है। आगामी 29 दिसंबर को होने वाला हाफ मैराथन चीन के पूर्वोत्तर प्रांत जिलिन में होना है। इस आयोजन में विजेताओं को मिलने वाले इनाम चर्चा में हैं।
आयोजनकर्ताओं का कहना है कि ऐसे इनामों की घोषणा के पीछे का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को मैराथन में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करना और स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देना है। नोंगान ताइपिंगची आइस एंड स्नो हाफ मैराथन के आयोजकों ने कहा कि हाफ मैराथन के पुरुष और महिला चैंपियन को एक गाय दी जाएगी। इनाम के तौर पर दी जाने वाली गाय को 6,000 युआन ($827.81) रकम में भी बदला जा सकता है।
दूसरे स्थान पर आने वाले को ताइपिंग तालाब से जंगली मछली मिलेगी, जबकि अन्य पुरस्कारों में उसी तालाब से हंस, बत्तख और मुर्गे दिए जाएंगे। अन्य विजेताओं को दस किलोग्राम (22 पाउंड) चावल और गेहूं दिया जाएगा। इनामों की ये घोषणाएं चीन में सोशल मीडिया पर चर्चा बटोर रही है। एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए पूछा, "यदि पहला स्थान वाला व्यक्ति विदेश में रहता है, तो क्या आपको मवेशियों को ले जाने के लिए विदेश यात्रा का टिकट भी दिया जाएगा?
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, बीते 2 और 3 नवंबर के बीच चीन में 30 से अधिक मैराथन और अन्य दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें लगभग 400000 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।