Hindi Newsविदेश न्यूज़canada trying to get us australia five eyes countries support against india nijjar killing

भारत के खिलाफ अमेरिका, AUS समेत 4 देशों को लाने में जुटा कनाडा, अब क्या बोली ट्रडो सरकार

  • कनाडा भारत के खिलाफ अब अमेरिका समेत फाइव आइज देशों में शामिल अन्य देशों को साथ लाने में जुटा है। यहां तक कि कनाडा अब भारत पर प्रतिबंध लगाने का भी विचार करने लगा है।

Ankit Ojha हिन्दुस्तान टाइम्सTue, 15 Oct 2024 01:37 PM
share Share
Follow Us on

कनाडा की तरफ से भारत पर निज्जर की हत्या के बेबुनियाद आरोप लगाए जाने के बाद दोनों देशों के सबंध बद से बदतर हो गए हैं। वहीं कनाडा अपनी बेशर्मी की हदें पार करता जा रहा है। वोटबैंक की लालच में जस्टिन ट्रूडो भारत के खिलाफ झूठ का सहारा ले रहे हैं। अब उन्होंने भारत के खिलाफ कई देशों को लामबंद करने की साजिश भी शुरू कर दी है। कनाडा ने कहा है कि खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में वह फाइव आईज देशों की मदद से जांच जारी रखेगा।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, विदेश मंत्री मेलानी जोली और नागरिक सुरक्षा मंत्री डोमिनिक का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूके और अमेरिका के साथ मिलकर निज्जर की हत्या की जांच की जाएगी। बता दें कि निज्जर के मामले में तनाव बढ़ने के बाद दोनों ही देशों ने एक दूसरे के 6 राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है। भारत ने निज्जर को पहले से ही आतंकवादी घोषित कर रखा था। वहीं जस्टिन ट्रूडो के बेबुनियाद आरोपों के बाद से भी भारत कनाडा से पुख्ता सबूत मांग रहा है लेकिन सबूत देने की जगह वह केवल आरोपों पर भरोसा कर रहा है। अब कनाडा निज्जर के मामले में भारत को कसूरवार दिखाने के लिए प्रतिबंध लागू करने पर भी चर्चा करने लगा है। इसके लिए वह अमेरिका को भी राजी करने मे जुटा है।

कनाडा ने ओटावा में भारतीय उच्चायुक्त संजय वर्मा पर निज्जर की हत्या का प्लॉट तैयार करने में शामिल होने का आरोप लगाया था। भारत ने इन आरोपों को सख्ती से खारिज किया। भारत ने कनाडा के राजदूत समेत 6 राजनयिको को बाहर का रास्ता दिखा दिया। कनाडा ने भी जिन भारत के राजनयिकों को वापस भेजने का फैसला किया उनको वापस बुलाने का ऐलान भी भारत ने कर दिया।

जस्टिन ट्रूडो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, बीते साल से ही हम अपने फाइव आइज पार्टनर्स के साथ काम कर रहे हैं। खास तौर पर अमेरिका के साथ। भारत ने अमेरिक के साथ भी वैसा ही व्यवहार किया और एक्स्ट्राजूडिशल किलिंग की कोशिश की। हम अपने सहयोगियों के साथ लगातार काम करते रहेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे सवाल किया गया कि क्या वह भारत के खिलाफ प्रतिबंधों पर विचार कर रहे हैं। इसपर जोली ने कहा, हम अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम करेंगे। इसके अलावा इसें जी7 पार्टनर्स को भी शामिल करेंगे।

एक अन्य शीर्ष अधिकारी ने कहा कि एफबीाई और आरसीएमपी मिलकर आपस में जानकारी साझा करते रहेंगे। इस मामले के जानकार लोगों का कहना है कि पिछले साल से ही फाइव आइज पार्टनर इस मामले में गुप्त जानकारी साझा कर रहे हैं। वहीं कनाडा के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने भारत के अधिकारियों के साथ भी इस मामले में मुलाकात की थी। कनाडा के अधिकारियों ने नई दिल्ली का भी दौरा किया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जस्टिन ट्रूडो ने कहा, जब मैंने प्रधानमंत्री मोदी से बीते सप्ताह बात की और सिंगापुर में हमारे NSAs के बीच बैठक का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी है। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि वह इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें