Hindi Newsविदेश न्यूज़Canada Shows Red Eyes to Donald Trump amid Tariff Dispute Prepares to Reconsidering Deal on F 35 Fighter Jet

टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप को कनाडा ने दिखाई लाल आंख, F-35 फाइटर जेट्स पर झटका देने की तैयारी

  • कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने भी बताया कि कनाडा सक्रिय रूप से अमेरिका द्वारा निर्मित एफ-35 स्टील्थ फाइटर के संभावित विकल्पों पर विचार कर रहा है और प्रतिद्वंद्वी विमान निर्माताओं के साथ बातचीत करेगा।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, ओटावाSat, 15 March 2025 10:49 PM
share Share
Follow Us on
टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप को कनाडा ने दिखाई लाल आंख, F-35 फाइटर जेट्स पर झटका देने की तैयारी

US Canada News: टैरिफ विवाद के बीच कनाडा अमेरिका को तगड़ा झटका देने की तैयारी कर रहा है। कनाडा की नई सरकार अमेरिका से 88 एफ-35 फाइटर जेट्स विमानों की खरीद डील को तोड़ सकती है। जस्टिन ट्रूडो के जाने के बाद अब कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने ट्रंप को लाल आंख दिखाते हुए लॉकहीड मार्टिन कॉर्प संग एफ-35 लड़ाकू विमानों के लिए देश के अनुबंध की समीक्षा का आदेश दिया है। पदभार ग्रहण करने के कुछ घंटों बाद, पूर्व केंद्रीय बैंकर ने रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर से सशस्त्र बलों और उनके विभाग के साथ मिलकर काम करने के लिए कहा, ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि एफ-35 अनुबंध कनाडा के लिए सबसे अच्छा निवेश है या नहीं, और क्या ऐसे अन्य विकल्प हैं जो कनाडा की जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा कर सकते हैं।

इसके अलावा, कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने भी बताया कि कनाडा सक्रिय रूप से अमेरिका द्वारा निर्मित एफ-35 स्टील्थ फाइटर के संभावित विकल्पों पर विचार कर रहा है और प्रतिद्वंद्वी विमान निर्माताओं के साथ बातचीत करेगा। यह टिप्पणी पुर्तगाल द्वारा इस बात के संकेत दिए जाने के एक दिन बाद आई है कि वह हाई-टेक युद्धक विमान के अधिग्रहण को छोड़ने की योजना बना रहा है। 19 अरब डॉलर की खरीद को रद्द करने तथा अमेरिका में निर्मित फाइटर जेट्स के अलावा अन्य विमान खोजने के लिए कनाडाई लोगों के बीच व्यापक समर्थन देखने को मिला है।

ब्लेयर ने 'सीबीसी के पॉवर एंड पॉलिटिक्स' को बताया कि कनाडा के समग्र हितों और देश की रक्षा के लिए सबसे अच्छा क्या है, इस बारे में बातचीत वर्तमान में सेना के साथ हो रही है। उन्होंने कहा, "यह लड़ाकू विमान था जिसे हमारी वायु सेना ने उस प्लेटफॉर्म के रूप में पहचाना था जिसकी उन्हें आवश्यकता थी, लेकिन हम अन्य विकल्पों पर भी विचार कर रहे हैं।'' कनाडा ने पहले 16 फाइटर जेट्स के लिए पैसा पहले ही दे दिया है और अगले साल से वे मिलने वाले हैं।

कनाडा के पुराने हो चुके युद्धक विमानों के बेड़े को बदलने के लिए 88 F-35 के लिए C$19 बिलियन ($13.2 बिलियन) का सौदा 2023 में अंतिम रूप दिया गया था, जिसमें लॉकहीड ने इस प्रतियोगिता में साब एबी और बोइंग कंपनी को हराया था। इसे कई हिस्सों में विभाजित किया गया है और कनाडा ने पहले 16 जेट के लिए धन की कानूनी प्रतिबद्धता जताई है। कनाडा की अमेरिका पर निर्भरता के बारे में ट्रंप की शिकायतों के बीच रक्षा पर जीडीपी का 2% खर्च करने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए कनाडा पर बढ़ते दबाव का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें:कार्नी बने कनाडा के PM, ट्रंप की धमकी, टैरिफ वॉर; किन मुश्किलों से होगा सामना?
ये भी पढ़ें:हमेशा गर्व से कनाडाई रहूंगा; आखिरी दिन बोले ट्रूडो, ट्रंप को दिया करारा जवाब

ट्रंप ने कनाडा पर बड़े टैरिफ लगाए हैं और कनाडा को 51वां अमेरिकी राज्य बनाने के लिए धमकी दी है। इससे कनाडा और अमेरिका के बीच संबंधों में खटास आ गई है। कनाडा की सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के नेतृत्व की दौड़ के दौरान, कार्नी ने कहा था कि कनाडा को अमेरिका पर निर्भर रहने के बजाय अपने सैन्य बजट को पुनर्निर्देशित करना चाहिए। फरवरी में नेतृत्व की बहस के दौरान उन्होंने कहा, "मैं कनाडा में रक्षा डॉलर खर्च करूंगा, न कि 80% जो इस सरकार ने अब तक अमेरिका में खर्च किया है।" अन्य देश भी कथित तौर पर अमेरिकी विकल्पों पर दोबारा विचार कर रहे हैं। गुरुवार को पब्लिको की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुर्तगाल अपने मौजूदा F-16 लड़ाकू विमानों को बदलने के विकल्पों पर विचार कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।