Hindi Newsविदेश न्यूज़Canada is ruined Parents adopting this method to give Foods to their children

ट्रूडो का कनाडा बर्बाद! दाने-दाने को मोहताज, बच्चों की भूख मिटाने को क्या तरीका अपना रहे पैरेंट्स

  • Canada News: एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कनाडा में चार में से एक माता-पिता अपने बच्चों को अच्छी तरह से भोजन उपलब्ध कराने के लिए अपने खाने में कटौती कर रहे हैं।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, ओटावाThu, 21 Nov 2024 10:39 PM
share Share

Canada News: खालिस्तानी आतंकियों के चलते भारत के साथ संबंध बिगाड़ने वाले जस्टिन ट्रूडो ने अपने देश की हालत और खराब कर दी है। अब कनाडा के लोग दाने-दाने को मोहताज हो रहे हैं। यहां तक कि अपने बच्चों की भूख मिटाने के लिए पैरेंट्स खुद के खाने में कटौती कर रहे हैं। कनाडा में लोग बेरोजगारी, महंगाई समेत कई मोर्चे से घिरे हुए हैं। इस बीच, एक रिपोर्ट सामने आई, जिसने ट्रूडो के कामकाज के तरीके की पोल खोल दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कनाडा में चार में से एक माता-पिता अपने बच्चों को अच्छी तरह से भोजन उपलब्ध कराने के लिए अपने खाने में कटौती कर रहे हैं।

साल्वेशन आर्मी की यह रिपोर्ट 21 नवंबर को ही जारी हुई है, जिसमें बताया गया है कि सर्वे में जिन लोगों से बात की गई उसमें से 90 फीसदी लोगों ने अपने खाने-पीने की चीजों पर खर्च को कम कर दिया है। इसके जरिए वे अन्य जरूरी चीजों के लिए भी पैसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं। कनाडा में इस समय फूड बैंक्स में भी खाने की कमी देखी जा रही है। कुछ ने तो इंटरनेशनल स्टूडेंट्स तक को वापस भेजने का फैसला कर लिया है। साल्वेशन आर्मी के प्रवक्ता जॉन मरे ने बताया, "वास्तविकता है कि कई कनाडाई लोगों को अपने लिए और अपने बच्चों व परिवार के सदस्यों के लिए अपनी रोजाना की जरूरतों को पूरा करने में परेशानी हो रही है। यह हमारे देश के लिए गहरे संकट का संकेत दे रहा है।''

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 24 फीसदी माता-पिता का कहना है कि उन्होंने बच्चों को खिलाने के लिए खुद के खाने में कमी कर दी है, ताकि उनके बच्चों को पर्याप्त मात्रा में खाना उपलब्ध करवाया जा सके और वे भूखे न रहें। इसके अलावा, कई लोग तो कम पौष्टिक खाने को खरीद रहे हैं, क्योंकि इसमें उन्हें ज्यादा पैसे नहीं खर्च करने पड़ रहे और बाकी के मुकाबले यह सस्ता है। सोशल मीडिया पर भी कनाडा के हालात वीडियोज, फोटोज और पोस्ट्स से सामने आ रहे हैं। लोग जस्टिन ट्रूडो पर निशाना साध रहे।

ये भी पढ़ें:अब चिड़िया चुग गई खेत; ट्रूडो ने माना प्रवासी मुद्दे पर फेल हो गई कनाडा सरकार
ये भी पढ़ें:‘भारत को तोड़ना चाहती हैं कनाडाई एजेंसियां’, निज्जर की हत्या पर निहंग बाबा बोले

कनाडा में हालात बिगड़ने के बाद ट्रूडो ने बच्चों के कपड़ों, खाने-पीने की चीजों पर लगने वाले टैक्स को लेकर फैसला किया है। ट्रूडो ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ''कनाडा के लोगों को टैक्स में छूट मिल रही है। 14 दिसंबर से हम दो महीने के लिए जीएसटी और एचएसटी को रोक रहे हैं ताकि किराने का सामान, बच्चों के कपड़े और अन्य ज़रूरी सामान टैक्स फ्री हो सकें। हालांकि, उनके इस फैसले के पीछे अगले साल होने वाला चुनाव माना जा रहा है। चुनाव से पहले ट्रूडो अपने देश में ही नहीं, बल्कि अन्य देशों के भी निशाने पर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें