Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़Canada cancels permit of sale of weapons to Israel

गाजा में नहीं इस्तेमाल होने देंगे अपने हथियार, कनाडा ने इजरायल को बिक्री रोकी

  • कनाडा ने इजरायल को भेजी जाने वाली हथियारों के परमिट को रद्द कर दिया है। कनाडा की विदेश मंत्री ने कहा है कि वह अपने हथियारों को किसी भी तरह से गाजा में इस्तेमाल नहीं होने देंगी।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, ओटावाWed, 11 Sep 2024 10:26 AM
share Share

हमास और इजरायल के बीच जंग का कोई समाधान न निकलता देख अब दुनिया के कई देशों में तनाव गहराता जा रहा है। इस बीच अब कनाडा ने इजरायल को हथियारों की खेप भेजने पर रोक लगा दी है। कनाडा की विदेश मंत्री मेलाेनी जोली ने मंगलवार को कहा है कि ओटावा ने इजरायल के लिए लगभग 30 मौजूदा हथियार बिक्री परमिट को रद्द कर दिया है। मेलोनी जोली ने कहा, “हमारे किसी प्रकार के हथियारों को गाजा नहीं भेजा जाएगा।”

स्थानीय मीडिया के मुताबिक विदेश मंत्री जोली ने कहा कि यह उनकी नीति है कि कनाडा में बने हथियारों और उपकरणों का उपयोग गाजा में नहीं किया जाए भले ही उन्हें इजरायल कैसे भी भेजा गया हो। गौरतलब है कि कनाडा ने जनवरी में इजरायल के लिए नए हथियार परमिट को मंजूरी देना बंद कर दिया। हालांकि पहले किए गए परमिट अभी भी सक्रिय थे।

नीदरलैंड, जापान, स्पेन जैसे देशों की लिस्ट में शामिल

खबरों के मुताबिक कनाडा क्यूबेक शहर में निर्मित गोला-बारूद को इजरायली रक्षा बलों को भेजने के लिए अमेरिकी सरकार के साथ हुए एक अनुबंध को भी रोक रहा है जिसकी घोषणा वॉशिंगटन ने कुछ सप्ताह पहले की थी। इसके साथ ही कनाडा हथियारों की बिक्री को रोकने में नीदरलैंड, जापान, स्पेन और बेल्जियम जैसे देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है। इसके अलावा कई अन्य देशों ने यह भी कहा है कि वे अब इजरायली हथियार नहीं खरीदेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें