Hindi Newsविदेश न्यूज़Canada blocked social media handles pages leading expatriate outlet The Australia Today

'आवाज तो उठाते रहेंगे', कनाडा की किस करतूत पर भड़का ऑस्ट्रेलियाई चैनल

  • द ऑस्ट्रेलिया टुडे के बयान में कहा गया, ‘ऑस्ट्रेलिया टुडे की ओर से हम सभी न्यूज आउटलेट्स, पत्रकारों और समर्थकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं जो चुनौतीपूर्ण समय में हमारे साथ खड़े रहे।’

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 09:15 AM
share Share

कनाडा ने प्रमुख प्रवासी आउटलेट 'द ऑस्ट्रेलिया टुडे' के सोशल मीडिया हैंडल और पेजों को ब्लॉक कर दिया। विदेश मंत्री एस जयशंकर और ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद यह कदम उठाया गया। द ऑस्ट्रेलिया टुडे के मैनेजिंग एडिटर जितार्थ जय भारद्वाज ने इसकी कड़ी निंदा की। उन्होंने बयान जारी करके कहा कि हमारा प्रकाशन आजाद मीडिया की वकालत करना जारी रखेगा। इसमें कहा गया, 'हम अपने समुदाय की ओर से दिखाई गई एकजुटता का महत्व समझते हैं। सूचना की स्वतंत्रता और दर्शकों के विविध दृष्टिकोणों तक पहुंचने के अधिकार को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'

द ऑस्ट्रेलिया टुडे के बयान में कहा गया, 'ऑस्ट्रेलिया टुडे की ओर से हम सभी न्यूज आउटलेट्स, पत्रकारों और समर्थकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं जो चुनौतीपूर्ण समय में हमारे साथ खड़े रहे। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से हमारे इंटरव्यू और प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बीते दिनों प्रतिबंध लगा दिया गया। कनाडाई सरकार के आदेशों के चलते सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग से बातचीत करना हमारी टीम और उन लोगों के लिए मुश्किल रहा, जो स्वतंत्र और खुली पत्रकारिता को महत्व देते हैं।'

'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति पाखंड की बू'

कनाडा ने विदेश मंत्री जयशंकर और उनकी ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग के संवाददाता सम्मेलन के प्रसारण के कुछ घंटे बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया प्रतिष्ठान को ब्लॉक कर दिया था। इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया टुडे के सोशल मीडिया हैंडल और कुछ पेजों को ब्लॉक करने की कनाडा की कार्रवाई से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति पाखंड की बू आती है। उन्होंने कहा, 'हम समझते हैं कि इस विशेष संस्थान के सोशल मीडिया हैंडल, पेज (जो प्रवासियों के लिए महत्वपूर्ण मंच हैं) को ब्लॉक कर दिया गया है। वे कनाडा में दर्शकों के लिए उपलब्ध नहीं हैं। मैं यही कहना चाहता हूं कि ये ऐसी हरकतें हैं जो एक बार फिर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति कनाडा के पाखंड को उजागर करती हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें