Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़Both are evil choose lesser one Pope spoke about Trump and Kamala

दोनों ही दुष्ट हैं, जो कम लगे उसे चुनें; डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस को लेकर पोप फ्रांसिस का बयान

  • ईसाई धर्म के सबसे बड़ें धर्म गुरू पोप फ्रांसिस ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर कहा है कि दोनों ही दुष्ट है, जो कम दुष्ट लगे उसको चुनिए।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 05:20 PM
share Share

ईसाई धर्म के सबसे बड़े धर्मगुरू पोप फ्रांसिस ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवारों डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस दोनों ही दुष्ट बताया है। अप्रवासी विरोधी नीतियों और कमला हैरिस के गर्भपात अधिकारों के लिए समर्थन का हवाला देते हुए शुक्रवार को कहा कि दोनों ही उम्मीदवार जीवन के खिलाफ हैं, दोनों ही शैतान है। अब अमेरिका की जनता को तय करना है। उन्हें जो भी उम्मीदवार कम दुष्ट लगे वह उसे अपने विवेक के आधार पर चुनें। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति जीवन के खिलाफ होता है वह कुछ भी हो सच्चा ईसाई नहीं हो सकता।

एशिया के अपने 12 दिवसीय दौरे के बाद रोम वापस लौट रहे पोप से जब मीडिया कर्मियों ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि दोनों ही जीवन के खिलाफ हैं। एक आप्रवासियों को त्याग देता है, एक वह है जो बच्चों को मारता है, दोनों ही प्रत्याशी जीवन के खिलाफ है।

पोप ने कहा कि मैं अमेरिका का निवासी नहीं हूं और मैं वहां मतदान  भी नहीं करूंगा। लेकिन यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि प्रवासियों को देश में आने की इजाजत नहीं देना , उनको काम न करने देना, उनका स्वागत नहीं करना या फिर गर्भपात का समर्थन करना यह सब पाप ही है और जो भी यह करता है या इसका समर्थन करता है वह दुष्ट है। दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को उनकी अप्रवासी विरोधी नीतियों के लिए जाना जाता है। उन्होंने हाल ही में अवैध अप्रवासियों को पकड़ने और उन्हें निर्वासित करने का वादा किया है, जबकि दूसरी उम्मीदवार कमला हैरिस ने एक कानून के जरिए महिलाओं गर्भपात करने का अधिकार बना दिया था। हैरिस को इस कानून का समर्थनकर्ता माना जाता है और उन्होंने इसे बहाल करने का वादा किया है।

पोप ने कहा कि दो बुराइयों में से कम वाली बुराई को चुनना होगा। इन दोनों में से कौन कम बुरा  है, वह महिला या वह सज्जन? मुझे नहीं पता। मेरा कहना यही है कि अमेरिका कि जनता को अपने विवेक के आधार पर चुनना होगा और जो कम दुष्ट हो उसको चुनना होगा।

अमेरिका में अगले नवबंर में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। उसकी प्रक्रिया चल रही है। रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उम्मीदवार है तो वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से कमला हैरिस उम्मीदवार है। डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से पहले वर्तमान राष्ट्रपति बाइडेन उम्मीदवार थे लेकिन बाद में उन्होंने पार्टी के दवाब और स्वास्थ कारणों के कारण अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी। इसके बाद यह चुनाव डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच की सीधी लड़ाई बन गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें