VIDEO: लैंड होते ही रनवे से फिसला विमान, ब्लास्ट के साथ ही जलकर खाक; 179 जिंदा जले
- अधिकारियों ने कहा कि वे हादसे के सही कारण की जांच कर रहे हैं। यह घटना कजाकिस्तान के एक्टाऊ के पास पिछले हफ्ते हुई अजरबैजान एयरलाइंस के विमान हादसे के बाद हुई है, जिसमें विमान में सवार 67 लोगों में से 38 की मौत हो गई थी और बाकी सभी घायल हो गए थे।
रविवार को दक्षिण कोरिया के मुआन शहर में एक दर्दनाक हादसे में 179 लोगों के मरने की खबर सामने आ रही है। सिर्फ दो की ही जान बची है, जो कि गंभीर रूप से घायल हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जेजू एयर का एक विमान रनवे से फिसलकर बाड़ से टकरा गया। आपातकालीन अधिकारियों ने कहा कि वे हादसे के सही कारण की जांच कर रहे हैं। यह घटना कजाकिस्तान के एक्टाऊ के पास पिछले हफ्ते हुई अजरबैजान एयरलाइंस के विमान हादसे के बाद हुई है, जिसमें विमान में सवार 67 लोगों में से 38 की मौत हो गई थी और बाकी सभी घायल हो गए थे।
स्थानीय अग्निशमन प्रमुख ने कहा कि मुआन में जेजू विमान दुर्घटना में पक्षी के टकराने और प्रतिकूल मौसम के कारण दुर्घटना हुई। मुआन अग्निशमन केंद्र के प्रमुख ली जियोंग-ह्यून ने एक ब्रीफिंग के दौरान कहा, “दुर्घटना का कारण पक्षी के टकराने और प्रतिकूल मौसम की स्थिति माना जा रहा है। हालांकि, संयुक्त जांच के बाद सटीक कारण की घोषणा की जाएगी।”
‘मुआन फायर स्टेशन’ ने कहा कि वह हताहतों की संख्या के बारे में अभी पुष्टि नहीं कर सकता। उसने बताया कि आपातकालीन कर्मचारियों ने कम से कम दो यात्रियों को बाहर निकाला है। योनहाप ने बताया कि विमान रनवे से उतरकर एक बाड़ से टकरा गया। आपातकालीन अधिकारियों ने बताया कि वे आग लगने के सही कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
स्थानीय टीवी चैनलों ने फुटेज प्रसारित की जिसमें विमान से आग की लपटें निकली दिखाई दे रही हैं और काले धुएं का घना गुबार नजर आ रहा है।
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब दक्षिण कोरिया अपने राष्ट्रपति यून सुक येओल द्वारा ‘मार्शल लॉ’ लागू किए जाने और उसके बाद उनके खिलाफ महाभियोग चलाए जाने के कारण उत्पन्न एक बड़े राजनीतिक संकट से जूझ रहा है।
दक्षिण कोरियाई सांसदों ने पिछले शुक्रवार को कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू के खिलाफ महाभियोग चलाने का प्रस्ताव पारित किया और उनके कर्तव्यों को निलंबित कर दिया, जिससे उप प्रधानमंत्री चोई सांग-मोक को कार्यभार संभालने का मौका मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।