Hindi Newsविदेश न्यूज़bashar al assad is coward betrayed with family says cousin

असद ने सीरिया ही नहीं परिवार को भी धोखे में रखा, शर्मिंदा किया; भाई ने खोली पोल

  • असद के चचेरे भाई हाफिज मुंथर अल-असद ने खुलासा किया है कि बशर ने जब देख छोड़ा तो उन्हें कुछ मालूम नहीं था। उन्होंने पहाड़ों में छिपकर अपनी जान बचाई। ये भी कहा कि असद ने परिवार को धोखे में रखा, शर्मिंदा किया।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 09:10 PM
share Share
Follow Us on

दिसंबर महीने की शुरुआत में जब सीरिया विद्रोहियों के हमले से जुझ रहा था। तानाशाह बशर अल-असद अपने परिवार के साथ आराम फरमा रहे थे। देश के लोगों को तो छोड़िए, देश छोड़ने से पहले असद ने आखिरी क्षणों तक परिवार को भी धोखे में रखा और सीरिया के हालात पर ऐसे व्यवहार करते रहे, मानो सब उनके हाथ में है। ये बात कही है असद के चचेरे भाई हाफिज मुंथर अल-असद ने। वो लताकिया के गवर्नर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि असद ने उन्हें और उनके परिवार के लोगों को देश छोड़ने की बात नहीं बताई। असद जब देश छोड़कर भागे तो हम अपनी जान बचाने के लिए परिवार समेत पहाड़ों में छिपे थे।

सीरिया में असद परिवार की सत्ता वर्षों से प्रभाव और क्रूरता को लेकर कुख्यात है। बशर अल-असद के सत्ता से बाहर होने के तीन दिन बाद बीबीसी के साथ एक साक्षात्कार में, उनके चचेरे भाई हाफ़िज़ मुंथर अल-असद ने खुलासा किया कि उनके परिवार को बशर अल-असद के देश से भागने के बारे में कुछ भी नहीं पता था। उन्होंने कहा, 'बशर ने दुनिया के साथ-साथ पूरे परिवार को धोखा दिया और हमें सबके सामने शर्मिंदा किया।'

उनका कहना है, ''यह हर मायने में देशद्रोह है।'' बशर को हमें बताना चाहिए था कि क्या हो रहा था लेकिन हमें मीडिया से उसके भागने की खबर मिली।' मुन्थर अल असद ने कहा कि उनके परिवार को अपने मामलों को संभालने का मौका भी नहीं मिला। दमिश्क से भागने के बाद मॉस्को पहुंचने पर रूस ने बशर अल-असद को राजनीतिक शरण दी। वो कहते हैं कि 'उसने किसी को नहीं बताया, अपने भाई मेहर अल-असद को भी नहीं।'

ये भी पढ़ें:सीरिया पर नया संकट? नजदीकी बढ़ा रहा तुर्की, इजरायल में भी बैचेनी
ये भी पढ़ें:अब मैं खुश नहीं...सीरिया की सत्ता जाते ही तलाक मांगने लगी बशर अल असद की पत्नी

हम पहाड़ों में छिपे थे- असद के भाई

हाफ़िज़ मुंथर अल-असद का दावा है कि माहेर अल-असद हमीमिम हवाई अड्डे से पहले लेबनान, फिर इराक, फिर रूस गए। 'जबकि मैं, वसीम और परिवार के अन्य सदस्य पहाड़ों में छिपे हुए थे।'

कौन हैं हाफिज मुंथर

लताकिया के गवर्नर हाफ़िज़ मुंथर अल असद का जन्म 1987 में हुआ था। वह दिवंगत सीरियाई राष्ट्रपति हाफ़िज़ अल-असद के भाई और पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद के चाचा जमील अल-असद के पोते हैं। असद परिवार का सदस्य होने के नाते, उन्हें देश पर असद परिवार के शासन से लाभ हुआ। हाफिज अवैध व्यापार में बशर अल-असद के प्रमुख व्यापारियों में से एक रहे।

क्या हाफ़िज़ मुंथर अल-असद अभी भी अपदस्थ राष्ट्रपति के संपर्क में हैं? उस दिन के बारे में उनका कहना है जब विद्रोहियों ने बशर अल-असद की सरकार को उखाड़ फेंका था? तब से उनका असद से कोई संपर्क नहीं हो पाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें