Hindi Newsविदेश न्यूज़Bangladeshi origin Americans cried out to donald trump for help to protect hindus

हिंदुओं को अब ट्रंप से आस; बांग्लादेशी मूल के लोगों ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए लगाई गुहार

  • अमेरिका में रह रहे बांग्लादेशी मूल के लोगों को अब ट्रंप से आस है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों की बढ़ती घटनाओं के बाद यहां के हिंदुओं ने ट्रंप से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।

Jagriti Kumari भाषा, वॉशिंगटनMon, 30 Dec 2024 10:57 AM
share Share
Follow Us on

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जनवरी 2025 में पदभार संभालेंगे। हालांकि उनके शपथ लेने से पहले ही लोग उनसे गुहार लगा रहे हैं। रविवार को अमेरिका में रह रहे बांग्लादेशी मूल के हिंदू, बौद्ध और ईसाई समुदाय के लोगों ने डोनाल्ड ट्रंप से एक अपील की है। लोगों ने उनसे बांग्लादेश में धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों के खिलाफ जारी अत्याचार के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।

समूह ने कहा है कि बांग्लादेश में इस्लामी ताकतों की वजह से अल्पसंख्यक समुदाय के लिए अस्तित्व का संकट पैदा हो गया है। समूह ने ट्रंप से बांग्लादेश में उनकी रक्षा में मदद का अनुरोध किया है। वहीं हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की तत्काल रिहाई सुनिश्चित करने की मांग करते हुए समूह ने कहा है कि बांग्लादेश में कट्टरपंथ का खतरा बढ़ रहा है, जिसका न केवल दक्षिण एशिया बल्कि पूरी दुनिया पर भी दूरगामी प्रभाव हो सकता है।

ये भी पढ़ें:बांग्लादेश में यूनुस सरकार का फरमान, मीडिया पर लगाया नया प्रतिबंध
ये भी पढ़ें:हसीना को वापस नहीं भेजेगा भारत, क्यों इसके लिए बांग्लादेश सरकार से टकराव मंजूर

समूह के प्रेस रिलीज के मुताबिक अल्पसंख्यकों और स्वदेशी समूहों को आधिकारिक तौर पर मान्यता देने के लिए एक व्यापक अल्पसंख्यक संरक्षण अधिनियम का भी प्रस्ताव रखा गया है। प्रमुख सिफारिशों में अल्पसंख्यक समुदायों के लिए सुरक्षित इलाकों की स्थापना और अल्पसंख्यकों के लिए अलग चुनावी व्यवस्था बनाना शामिल है। वहीं धार्मिक प्रथाओं और सांस्कृतिक धरोहर की सुरक्षा के लिए और नफरती भाषण के खिलाफ कानून बनाने की मांग भी की गई है।

रिपोर्ट: ललित के झा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें