Hindi Newsविदेश न्यूज़Bangladesh will seek extradition of Sheikh Hasina from India Says Muhammad Yunus

भारत से शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग करेगा बांग्लादेश, मोहम्मद यूनुस ने किया ऐलान

  • यूनुस ने कहा कि हम भारत से तानाशाह शेख हसीना की वापसी की मांग करेंगे। मैंने पहले ही अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के मुख्य अभियोजक करीम खान के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, ढाकाSun, 17 Nov 2024 09:42 PM
share Share

बांग्लादेश भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग करेगा। हसीना बांग्लादेश में अगस्त में हुए तख्तापलट के बाद से ही प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर भारत में रह रही हैं। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने रविवार को शेख हसीना को तानाशाह बताते हुए कहा कि उनकी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री की भारत से प्रत्यर्पण की मांग करेगा।

अपने कार्यकाल के पहले 100 दिनों पर राष्ट्र के नाम एक टीवी संबोधन में, यूनुस ने कहा कि अंतरिम सरकार हसीना सहित उन लोगों पर मुकदमा चलाएगी जो छात्र-नेतृत्व वाले विद्रोह के दौरान सैकड़ों मौतों के लिए जिम्मेदार हैं, जिसने उनके 15 साल के शासन को समाप्त कर दिया। यूनुस ने 8 अगस्त को पदभार संभाला।

उन्होंने कहा कि न केवल विद्रोह में हुई मौतें बल्कि हसीना के सत्ता में रहने के दौरान कथित तौर पर जबरन गायब किए गए लोगों सहित मानवाधिकारों के अन्य सभी उल्लंघनों की जांच की जाएगी। बांग्लादेश ने हसीना और उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए रेड नोटिस जारी करने में वैश्विक पुलिस संगठन इंटरपोल से मदद मांगी है।

यूनुस ने कहा, "हम भारत से तानाशाह शेख हसीना की वापसी की मांग करेंगे। मैंने पहले ही अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के मुख्य अभियोजक करीम खान के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की है।" शेख हसीना और उनके करीबी सहयोगियों पर बांग्लादेश में कई आपराधिक आरोप हैं, यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार भी आईसीसी से मामले को अपने हाथ में लेने के लिए दबाव बना रही है।

यूनुस ने कहा कि उनकी सरकार का सबसे महत्वपूर्ण कार्य एक निर्वाचित सरकार को सत्ता सौंपने के लिए एक नया चुनाव कराना है, लेकिन उन्होंने कोई समय सीमा नहीं बताई। उन्होंने कहा कि उनका प्रशासन सबसे पहले चुनावी प्रणाली सहित विभिन्न क्षेत्रों में सुधार लाएगा। उन्होंने वादा किया कि एक बार चुनावी सुधार पूरे हो जाने के बाद, नए चुनाव के लिए एक रोडमैप का अनावरण किया जाएगा।

यूनुस पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की अध्यक्षता वाली बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी सहित राजनीतिक दलों से बात कर रहे हैं, जो हसीना की मुख्य प्रतिद्वंद्वी हैं, जिन्होंने दो से तीन महीने में चुनाव कराने की मांग की है। पार्टी का मानना ​​है कि वह अगली सरकार बनाएगी क्योंकि हसीना की अवामी लीग पार्टी और उसके सहयोगियों को उनके पद से हटाए जाने के बाद उसे राजनीतिक पराजय का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें