लोग मूर्ख हैं तो मैं कुछ नहीं कर सकती, शेख हसीना की कॉल लीक होने से हड़कंप; क्या-क्या कहा
- शेख हसीना ने कहा कि कुछ लोग अजीब बातें कह रहे हैं। मैं देश (बांग्लादेश) के बहुत करीब हूं। मैं बहुत दूर नहीं हूं, मैं जल्दी वापस लौटने के लिए काफी करीब हूं।
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से ही पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत में रह रही हैं। मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बनी बांग्लादेश की अंतरिम सरकार शेख हसीना को वापस बुलाने की तमाम कोशिशें करने में जुटी हुई है। इस बीच, एक वायरल फोन कॉल सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि यह कॉल शेख हसीना की थी। दस मिनट की इस लीक फोन कॉल में हसीना ने कहा है कि वह बांग्लादेश से ज्यादा दूर नहीं हैं और जरूरत पड़ी तो जल्द वापस लौट सकती हैं। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश में हो रहे कथित भ्रष्टाचार को लेकर कहा कि अगर लोग मूर्ख हैं, तो मैं कुछ नहीं कर सकती हूं। इस कॉल के सामने आने से बांग्लादेश की राजनीति में हड़कंप मच गया है
बांग्लादेशी मीडिया हाउस ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, यह फोन कॉल शेख हसीना और अमेरिका के रहने वाले तनवीर के बीच हुई है। कहा जा रहा है कि तनवीर ढाका में कमरानगिरचर क्षेत्र का रहने वाला है और अभी अमेरिका में रह रहा है। इस कॉल में तनवीर ने हसीना को अवामी लीग के नेताओं की कठिनाइयों के बारे में बताया, जिनमें से कई कानूनी मामलों के कारण अपने निर्वाचन क्षेत्रों से बाहर रहने के लिए मजबूर हैं। जवाब में हसीना ने कानूनी चुनौतियों को स्वीकार करते हुए बताया कि वह खुद 113 मामलों में फंसी हुई हैं और तनवीर को बांग्लादेश लौटने पर संभावित कानूनी परेशानियों के बारे में चेतावनी दी। हालांकि, इस फोन कॉल की सत्यता की पुष्टि लाइव हिन्दुस्तान नहीं करता है।
लीक हुई बातचीत में हसीना कहती हैं कि सभी के खिलाफ हत्या के मामले दर्ज हैं। वह पार्टी के विदेशी समर्थकों की रणनीति पर भी बात करती हैं। तनवीर ने अमेरिका में अवामी लीग के एक अन्य नेता इमदाद के नेतृत्व में चल रही रैलियों का जिक्र किया, जिसका उद्देश्य पार्टी के लिए समर्थन जुटाना था। कॉल के दौरान, तनवीर ने पार्टी की खराब स्थिति के बारे में चिंता व्यक्त की और सुझाव दिया कि वह स्थानीय नेतृत्व को संगठित करने में मदद करने के लिए बांग्लादेश लौट सकते हैं। हालांकि, हसीना ने उन्हें सलाह दी कि वे वहीं रहें और दूर से ही समर्थन दें।
'लोग मूर्ख हैं तो मैं कुछ नहीं कर सकती'
हसीना ने बांग्लादेश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति पर भी बात की और दावा किया कि देश फिर से गरीबी की ओर जा रहा है और मौजूदा सरकार पर बैंकों को लूटने और आवश्यक सेवाओं को बंद करने का आरोप लगाया। उन्होंने भ्रष्टाचार के व्यापक आरोपों पर टिप्पणी की, विशेष रूप से रूपपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र परियोजना के आसपास, उन्होंने कहा कि अगर लोग मूर्ख बने रहे तो वे कुछ नहीं कर सकतीं। हसीना ने कहा, ''इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर लोग मूर्ख हैं, तो मैं इसके बारे में कुछ नहीं कर सकती।''
'बांग्लादेश के बहुत करीब हूं'
कॉल के दौरान शेख हसीना ने उस अफवाह पर भी बात की कि उन्हें गाजियाबाद से दिल्ली हेलीकॉप्टर से ले जाया गया था। इस दावे पर हसीना ने हैरान होते हुए इसे बेतुका बताया और फोटो के सबूत मांगे। उन्होंने इस दौरान कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह बांग्लादेश लौट सकती हैं। शेख हसीना ने कहा, ''वे कुछ अजीब बातें कह रहे हैं। मैं देश (बांग्लादेश) के बहुत करीब हूं। मैं बहुत दूर नहीं हूं, मैं जल्दी वापस लौटने के लिए काफी करीब हूं।'' बता दें कि आरक्षण विवाद पर बांग्लादेश में जबरदस्त हिंसा हुई थी, जिसके बाद शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर भारत आना पड़ा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।