Hindi Newsविदेश न्यूज़Bangladesh Hindu Temple Attack 4 Arrested by Muhammad Yunus Government

थू-थू करवाने के बाद हरकत में बांग्लादेश सरकार, हिंदुओं के मंदिर पर हमला करने वाले गिरफ्तार

  • Bangladesh Hindu Attacked: हिंदू समुदाय के घरों और दुकानों के साथ-साथ एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अलीम हुसैन, 19; सुल्तान अहमद राजू, 20; इमरान हुसैन, 31; और शाहजहां हुसैन, 20 को दोराबाजार क्षेत्र से अरेस्ट किया गया।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Dec 2024 07:54 PM
share Share
Follow Us on

Bangladesh Hindu Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हिंसा हो रही है। पांच अगस्त को सत्ता परिवर्तन के बाद नई सरकार में हिंदुओं के कई मंदिरों में तोड़फोड़ हुई है और हिंदुओं को जमकर प्रताड़ित किया गया। आखिरकार दुनियाभर में थू-थू करवाने के बाद बांग्लादेश का मोहम्मद यूनुस प्रशासन ऐक्शन लेने पर मजबूर हुआ है। बांग्लादेशी अधिकारियों ने सुनामगंज जिले में इस महीने की शुरुआत में हिंदू समुदाय के घरों और दुकानों के साथ-साथ एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य सलाहकार कार्यालय की एक प्रेस रिलीज के अनुसार, संदिग्धों - अलीम हुसैन, 19; सुल्तान अहमद राजू, 20; इमरान हुसैन, 31; और शाहजहां हुसैन, 20 को दोराबाजार क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया।

दरअसल, तीन दिसंबर को स्थानीय निवासी आकाश दास ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया था, जिसके बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैल गया। हालांकि, बाद में दास ने पोस्ट हटा दिया था, लेकिन स्क्रीनशॉट वायरल हो गया था। इसके बाद दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसी मामले में अब गिरफ्तारियां की गई हैं। दास के पोस्ट के बाद गुस्साई भीड़ ने लोकनाथ मंदिर और हिंदू समुदाय पर हमला कर तोड़फोड़ की थी। पुलिस, जिला प्रशासन और सेना के जवानों के हस्तक्षेप से अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रण में किया। तब से पुलिस ने 12 नामजद व्यक्तियों और 150-170 अज्ञात संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और इसमें शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के लिए गहन जांच कर रही है। 5 अगस्त को छात्रों के नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शन के बाद पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद से हटा दिया गया और मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने कथित तौर पर भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों को तनावपूर्ण बना दिया है।

ये भी पढ़ें:बांग्लादेशी हिंदुओं के मामले में कड़े कदम उठाए सरकार: शंकराचार्य
ये भी पढ़ें:भारत में बैठकर बांग्लादेश से लोगों को गायब करवा रही हैं शेख हसीना; आयोग का दावा

'भारत से अच्छे संबंध चाहता है बांग्लादेश'

वहीं, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शनिवार को कहा कि वह भारत सहित सभी देशों के साथ पारस्परिक सम्मान और समानता पर आधारित मजबूत संबंध चाहती है। 'ढाका ट्रिब्यून' अखबार की खबर के अनुसार, विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने नरसिंगडी के रायपुरा और बेलाबो उपजिलों में अधिकारियों, पत्रकारों, नेताओं और बुद्धिजीवियों के साथ दो अलग-अलग बैठकों के दौरान ये टिप्पणियां कीं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश ने भारत को संदेश भेजा है, जिसमें अच्छे संबंधों की इच्छा जताई गई है, लेकिन यह आपसी हितों पर आधारित होना चाहिए। हुसैन ने कहा कि बांग्लादेश सभी देशों के साथ सम्मान और समानता के आधार पर अच्छे संबंध चाहता है तथा सरकार इस लक्ष्य की ओर काम कर रही है। हुसैन ने अंतरिम सरकार की निष्पक्ष शासन व्यवस्था के प्रति प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया, जिसमें छात्रों समेत जनता की चिंताओं को दूर करना और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सुधारों को लागू करना शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें