Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsSwami Avimukteshwaranand Criticizes Bangladesh Government for Hindu Atrocities

बांग्लादेशी हिंदुओं के मामले में कड़े कदम उठाए सरकार: शंकराचार्य

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इस मुद्दे पर कड़े कदम उठाने चाहिए। शीतकालीन चारधाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 15 Dec 2024 06:16 PM
share Share
Follow Us on

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर कहा कि देश में जिस पार्टी की सरकार है, उसके कार्यकर्ता तो प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस विषय पर कुछ नहीं बोल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने मामले में आशा के अनुरूप अभी तक कार्य नहीं किया है। सरकार को मामले में जल्द कड़े कदम उठाने चाहिए। रविवार को ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने चंडीघाट के नमामि गंगे घाट पर शीतकालीन चारधाम यात्रा की शुरुआत की। यात्रा शुरू करने से पहले शंकराचार्य ने गंगा की पूजा-अर्चना की। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए शंकराचार्य ने कहा कि हमें आशा थी कि जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, तो भारत सरकार बांग्लादेशी हिंदुओं के पक्ष में आवाज उठाएगी, लेकिन सरकार मामले में कुछ बोल नहीं रही है। सरकार को जल्द कड़े कदम उठाकर पूरे विश्व के हिंदुओं और विभिन्न देशों की सरकारों को संदेश देना चाहिए कि दूसरे देशों में रहने वाले हिंदुओं को कोई छुएगा तो भारत सरकार उन हिंदुओं के साथ खड़ी है।

मुख्यमंत्री धामी के प्रयास को सराहा

शीतकालीन चारधाम यात्रा पर शंकराचार्य ने कहा कि ग्रीष्मकाल के समय में ग्रीष्मकालीन स्थान पर भगवान की पूजा होती है। ऐसे ही शीतकाल के समय में शीतकालीन स्थान पर भगवान की पूजा जारी रहती है। कपाट बंद होने के बाद भगवान की पूजा बंद नहीं होती है। वर्षभर चारधाम यात्रा चलती रहती है। भ्रम की स्थिति लोगों में बनी हुई थी कि कपाट बंद होने के बाद चारधाम की पूजा बंद हो जाती है। इस भ्रम को तोड़ने के लिए शीतकालीन चारधाम यात्रा की शुरुआत की गई है। लगातार दूसरे साल वह शीतकालीन चारधाम यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शीतकालीन चारधाम यात्रा में रुचि ली है। सरकार अपने स्तर से काम कर रही है। हम धार्मिक व्यक्ति अपने स्तर से काम कर रहे हैं। शीतकालीन चारधाम यात्रा को लेकर सरकार जागृत है। इससे लोगों की लाभ होगा।

................

कुंभ से गौ हत्या बंदी का संदेश पहुंचे

हरिद्वार। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि नौ जनवरी को कुंभ क्षेत्र में वह प्रवेश करेंगे। बताया की कुंभ मेले में गौ प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। 1800 पंडित, 324 कुंड बना कर पूरे महीने यज्ञ में आहुति देते हुए गौ माता की प्राण और प्रतिष्ठा के लिए यज्ञ किया जाएगा। धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा। ताकि कुंभ से गौ हत्या बंदी और गौ प्रतिष्ठा का संदेश जाएं।

..........................

क्यों खोला जाता है खनन ?

हरिद्वार। शंकराचार्य ने कहा कि गंगा में खनन बंद है। खनन बंद होने के बाद दोबारा खोला गया है। इस कारण मातृ सदन के स्वामी दयानंद पिछले नौ दिनों से अनशन पर बैठे है। पूर्व में खनन के खिलाफ आवाज उठाने पर गंगा में खनन बंद कर दिया गया था। फिर खोला जा रहा है तो राज्य सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। तत्काल कड़े कदम उठाने चाहिए। संतों को अपने प्राणों की आहुति देने के लिए बाध्य नहीं करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें